केएल राहुल नहीं बनना चाहते IPL टीम का कप्तान, ठुकराया सामने से आया ऑफर

Last Updated:March 12, 2025, 07:03 IST
IPL 2025 केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ठुकराई, अक्षर पटेल बन सकते हैं नए कप्तान. राहुल 2025 में खिलाड़ी के रूप में योगदान देना चाहते हैं. अक्षर 2019 से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.
केएल राहुल आईपीएल में नहीं करना चाहते हैं कप्तानी
नई दिल्ली. भारतीय स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान बनने का मौका ठुकरा दिया है. समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट के अनुसार, 32 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज को फ्रेंचाइजी मालिकों ने दिल्ली की टीम की कप्तानी करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन राहुल ने यह कहते हुए इसे अस्वीकार कर दिया. वह 2025 के संस्करण में एक खिलाड़ी के रूप में योगदान देना चाहते हैं.
केएल राहुल ने पहले पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रुपये में साइन किया था. उनके इनकार के बाद दिल्ली कैपिटल्स अब स्टार भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को नया कप्तान बनाने की तैयारी कर रही है. 31 साल के गुजरात के क्रिकेटर अक्षर 2019 सीजन से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था.
सूत्रों ने मंगलवार को IANS को बताया, “हां, अक्षर पटेल को आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाए जाने की संभावना है. फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल से टीम की कप्तानी करने का अनुरोध किया था, लेकिन वह आगामी टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी के रूप में योगदान देना चाहते हैं,”
अक्षर ने आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी की शुरुआत की थी. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में टीम की कप्तानी की थी, जिसमें ऋषभ पंत को ओवर-रेट अपराध के कारण खेलने की अनुमति नहीं थी. अक्षर जो 2024 में टी20 वर्ल्ड कप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीमों के सदस्य थे. अब तक 150 आईपीएल मैच खेलकर उन्होंने 1653 रन बनाए हैं, साथ ही 123 विकेट भी लिए हैं. उन्होंने आईपीएल में 2014 सीजन में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया था और 2019 में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए थे.
दूसरी ओर केएल राहुल ने अब तक आईपीएल में चार टीमों—आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स—के लिए खेला है. दाएं हाथ के बल्लेबाज को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेन नहीं किया, हालांकि वह 2024 एडिशन में फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 12, 2025, 07:03 IST
homecricket
केएल राहुल नहीं बनना चाहते IPL टीम का कप्तान, ठुकराया सामने से आया ऑफर