Sports

KL Rahul likely to lead India in ODI series against South Africa: केएल राहुल बन सकते हैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के कप्तान, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल भी रेस में

Last Updated:November 22, 2025, 21:27 IST

KL Rahul likely to lead India in ODI series against South Africa: शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया जा सकता है. भारतीय टीम मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द हो सकता है. रविवार को भारत की वनडे टीम का ऐलान होने की उम्मीद है जिसमें राहुल को टीम की कमान मिल सकती है.केएल राहुल बन सकते हैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के कप्तानकेएल राहुल वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं .

नई दिल्ली. केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान हो सकते हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है जो गर्दन में चोट की वजह से इस सीरीज में उपलब्ध नहीं होंगे. श्रेयस अय्यर पहले ही टीम से बाहर हैं.इसलिए भारत इस सीरीज में अपने नियमित कप्तान और उप-कप्तान के बिना मैदान पर उतरेगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन रविवार को हो सकता है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाने का ऐलान कर सकती है.

भारतीय वनडे टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) 21 नवंबर को गुवाहाटी से मुंबई आए थे.गर्दन में तकलीफ की वजह से गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. उन्हें डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने और आराम करने की सलाह दी है. 26 साल के गिल के 9 दिसंबर से उसी टीम के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए तैयार होने की उम्मीद है. उनकी प्रोग्रेस देखने और आगे की राह तय करने के लिए अगले हफ्ते एक नया असेसमेंट किया जाएगा.

केएल राहुल वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं .

कुछ लेफ्ट-हैंडर्स बैटर्स को टीम में शामिल करने की कोशिश की जाएगीबीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था, ‘दुर्भाग्य से गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों के लिए सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. उन्हें स्पेशलिस्ट ने और आराम करने की सलाह दी है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर रखे हुए है.’ शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में पुरुषों की सीनियर सिलेक्शन कमिटी को साउथ अफ्रीका वनडे के लिए एक कामचलाऊ लीडरशिप ग्रुप बनाना होगा. आने वाले दिनों में जब सिलेक्टर्स गुवाहाटी में मिलेंगे, तो केएल राहुल, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के टीम में होने की संभावना है. पंत वनडे में रेगुलर नहीं रहे हैं, लेकिन मैनेजमेंट इस फॉर्मेट में अपने अप्रोच को बदलना चाहता है और कुछ लेफ्ट-हैंडर्स बैटर्स को टीम में शामिल करने की कोशिश की जाएगी.

पंत और तिलक नंबर 4 पर उतर सकते हैंवनडे बैटिंग ऑर्डर में अभी दाएं हाथ के बल्लेबाज ज्यादा हैं और फैसले लेने वाले कुछ बाएं हाथ के बल्लेबाजों को लाना चाहते हैं, जो खेल का रुख बदल सकें. अय्यर की गैरमौजूदगी में पंत और तिलक वर्मा दोनों नंबर 4 की जगह के लिए हो सकते हैं, जबकि चोटिल गिल की जगह यशस्वी जायसवाल के सीधे प्लेइंग प्लेइंग इलेवन में आने की उम्मीद है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे 3 दिसंबर को जबकि तीसरा और आखिरी वनडे छह दिसंबर को खेला जाएगा. तीनों वनडे दोपहर 1:30 बजे खेले जाएंगे.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 22, 2025, 21:25 IST

homecricket

केएल राहुल बन सकते हैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के कप्तान

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj