KL Rahul react viral video fan waved his jersey: केएल राहुल ने अपने फैन के वायरल वीडियो पर किया रिएक्ट

Last Updated:October 29, 2025, 07:01 IST
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी केएल राहुल के एक फैन ने कॉन्वोकेशन सेरेमनी में उनकी जर्सी लेकर पहुंचा था. अब टीम इंडिया के इस स्टार ने वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया है.
केएल राहुल ने अपने फैन के वीडियो पर किया रिएक्ट
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को किसी सुपरस्टार से कम नहीं मानते हैं. फैन अपने चहेते खिलाड़ियों के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. खास तौर से सोशल मीडिया के युग में ये चलन और ज्यादा बढ़ गया है. हर कोई खुद को जबरा फैन साबित के लिए कुछ ना कुछ ऐसा करने की कोशिश करते हैं, जिससे कि वह इंटरनेट पर वायरल हो जाए. ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल के एक फैन ने किया, जिस पर अब भारतीय क्रिकेटर ने भी रिएक्ट भी किया है.
दरअसल केएल राहुल के एक फैन ने अपने कॉन्वोकेशन सेरेमनी के मौके पर उनकी जर्सी को लेकर पहुंच गया. कॉन्वोकेशन सेरेमनी के दौरान अपनी डिग्री लेने से पहले उन्होंने हॉल में बैठे लोगों के सामने पहले केएल राहुल की जर्सी को दिखाया और उसके बाद उसने वहां मौजूद शिक्षक गण के पैर छुए और फिर अपनी डिग्री ली. इस पूरी घटना का वीडियो राहुल के फैन ने अपने इंस्टाग्राम पर हैंडल पर भी शेयर किया है.
केएल राहुल ने किया है वीडियो पर रिएक्ट
वहीं केएल राहुल ने उस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक भावुक मैसेज दिया है. राहुल ने एक इंटरव्यू के दौरान उस फैन को मैसेज दिया कि, “मैंने ये वीडियो देखा है. मुझे लगता है कि वह पहले भी ऐसा कुछ किया था. मैं बस ये कहना चाहता हूं कि ऐसा मत करो. ये आपके लिए बहुत ही खास और प्यारा पल है. आप ग्रेजुएशन कर रहे हैं. इस खास पल को आप किसी को भी नहीं दें. मैंने आपके ग्रेजुएशन करने में मदद नहीं की है.”
अपनी फिटनेस पर भी बोले केएल राहुल
केएल राहुल ने इंटरव्यू के दौरान अपनी फिटनेस पर को लेकर भी चर्चा की. केएल राहुल ने बताया कि वह दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेहकम से फिटनेस की प्रेरणा लेते हैं. उन्होंने कहा, “मैं हमेशा फिट रहना चाहता था. सिर्फ दिखने में ही नहीं, बल्कि अंदर से भी मजबूत. बहुत से क्रिकेटर बहुत फिट होते हैं, लेकिन जब वो अपनी टी शर्ट उतारते हैं तो दिखने में वो वाइव नहीं मिलती है. यही वजह है कि मैं डेविड बेहकम की दिखने में और शरीर से भी फिट बनना चाहता था.”
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 29, 2025, 07:01 IST
homecricket
ऐसा मत करो… जबरा फैन की दीवानगी देख केएल राहुल का इमोशनल मैसेज



