चाकूबाजी से दहला अजमेर, भरे बाजार में मच गया हड़कंप, जानें जायरीनों ने व्यापारी पर क्यों किया हमला?

Last Updated:November 27, 2025, 11:01 IST
Ajmer News : अजमेर शहर के दरगाह थाना इलाके में स्थित नला बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब दो जायरीनों ने एक दुकानदार पर हमला कर दिया. एक हमलावर दुकान के सेल्समैन पर चाकू लेकर टूट पड़ा. इससे सेल्समैन घायल हो गया. अचानक हुई इस वारदात से आसपास के दुकानदार सन्न रह गए.
घायल दुकानदार का जेएलएन अस्पताल में इलाज कराया गया है.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर शहर एक बार फिर से चाकूबाजी की बड़ी वारदात से हिल उठा. अजमेर के नला बाजार में बुधवार को 2 जायरीनों ने एक दुकान पर भाव ताव को लेकर गुस्से में आकर सेल्समैन पर हमला कर दिया. हमले में सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका अजमेर के जेएलएन अस्पताल में उपचार करवाया गया है. चाकूबाजी की यह घटना दरगाह थाना इलाके में हुई. चाकूबाजी की इस घटना से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. आसपास के दुकानदारों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि दूसरा फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
दरगाह थाने सहायक उप निरीक्षक दयानंद शर्मा ने बताया कि कपड़े की दुकान पर खरीदारी करने गए दो जायरीनों की दुकानदार से भाव ताव को लेकर कहासुनी हो गई थी. दुकान मालिक के मुताबिक खरीदारी के दौरान जायरीन पहले बहस करने लगे. फिर वे गाली गलौज पर उतर आए. इस दौरान दुकान के कर्मचारी ने उन्हें रोका तो एक ने चाकू निकाला और उस पर हमला कर दिया. हमले में दुकान पर काम करने वाला शोएब घायल हो गया.
आसपास के लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लियाचाकूबाजी की वारदात होते ही वहां हड़कंप मच गया. मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई. भीड़ होती देखकर एक जायरीन वहां से भाग छूटा जबकि दूसरे को लोगों पकड़ लिया. बाद में घायल शोएब को जेएलएन अस्पताल ले जाया गया और वहां उसका उपचार करवाया गया. हमले की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस संबंध में दुकान मालिक फॉयसागर रोड निवासी राजकुमार जैन की ओर से शिकायत दी गई है. पुलिस ने पीड़ित दुकान मालिक की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. पकड़े गए जायरीन का बैकग्राउंड खंगाला जा रहा है.
दोनों बुजुर्ग अंकल से गाली गलौज कर रहे थेघायल मोहम्मद शोएब ने बताया कि दुकान पर खरीदारी के लिए आए दोनों बुजुर्ग अंकल से गाली गलौज कर रहे थे. तब उसने उनको रोका तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. इनमें से एक ने चाकू निकाला और अचानक से उस पर हमला कर दिया. चाकू के हमले से उसके गर्दन और हाथ पर चोट आई. इस दौरान तत्काल आसपास के लोग आ गए इससे हमलावर डर गए. अन्यथा वे और भी बड़ी वारदात को अंजाम दे देते.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
November 27, 2025, 11:01 IST
homerajasthan
चाकूबाजी से दहला अजमेर, भरे बाजार में मच गया हड़कंप, जानें क्या हुआ?



