उदयपुर में नाइट टूरिज्म को मिलेगा नया आयाम, AI ट्रैफिक सिस्टम से होगी निगरानी, जानें पूरा प्लान

Last Updated:May 18, 2025, 18:30 IST
Rajasthan Wild Life Tourism: वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद समेत आस-पास के जिलों को मिलाकर एक एकीकृत वाइल्ड लाइफ टूरिज्म सर्किट प्लान तैयार किया जाएगा. इस प्लान में वन …और पढ़ें
उदयपुर को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर और मजबूती से स्थापित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में नाइट टूरिज्म, वाइल्ड लाइफ सर्किट, यातायात प्रबंधन और पर्यटकों की सुविधाओं को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए.
जिला कलक्टर ने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करना होगा. उन्होंने नाइट टूरिज्म की संभावनाओं पर जोर देते हुए कहा कि लोक परिवहन, बाजार, कैफेटेरिया, पर्यटन स्थलों पर लाइटिंग और नाइट मार्केट जैसी सुविधाएं विकसित की जाएं.
साथ ही प्रमुख पर्यटन स्थलों का समय भी बढ़ाया जाए, ताकि पर्यटक रात्रिकालीन पर्यटन का आनंद ले सकें. यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए फतहपुरा चौराहे पर एआई बेस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया गया, जो एक माह में प्रारंभ होगा. वहीं, सप्ताहांत पर ओल्ड सिटी और फतहसागर क्षेत्र को पैदल जोन घोषित करने का सुझाव भी आया.
वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद समेत आस-पास के जिलों को मिलाकर एक एकीकृत वाइल्ड लाइफ टूरिज्म सर्किट प्लान तैयार किया जाएगा. इस प्लान में वन क्षेत्रों की विशेषताएं, समय व शुल्क जैसी सूचनाएं शामिल होंगी और इसे प्रमुख होटलों व पर्यटन स्थलों पर प्रदर्शित किया जाएगा.
बैठक में पर्यटन थाना की निगरानी, लफंगों पर सख्ती, संकेतक बोर्ड, सुविधा घरों की साफ-सफाई और ऑटो किराया निर्धारण जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई. ऑटो चालकों के लिए यूनिफॉर्म व नाम प्लेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए.
इस मौके पर एडीएम दीपेंद्र सिंह राठौड़, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, यूडीए कमिश्नर राहुल जैन, पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना सहित विभिन्न विभागों, होटल, गाइड और पर्यटन संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने पर्यटन विकास के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई.
homerajasthan
उदयपुर के पर्यटन को मिलेगी नई दिशा, नाइट टूरिज्म पर किया जा रहा फोकस