Rajasthan
What is leptospirosis? leptospirosis symptoms and treatment | Leptospirosis : कोरोना से भी खतरनाक है ‘लेप्टोस्पायरोसिस’, घर में दस्तक से पहले जान लें इसके लक्षण-बचाव

जयपुरPublished: Jan 20, 2024 01:31:44 pm
Leptospirosis Symptoms and Causes : राजस्थान में ‘कोरोना’ वायरस से भी खतरनाक वायरस मिला है। इसका नाम है ‘लेप्टोस्पायरोसिस’। राजस्थान में इसका पहला मरीज भीलवाड़ा जिले में सामने आया है। जिले के मांडलगढ़ के माकडिया निवासी गायत्री शर्मा ने बताया कि उसकी साढ़े चार साल की बेटी डिम्पल को कुछ दिन पहले तेज बुखार आया।
प्रतीकात्मक तस्वीर
Leptospirosis Symptoms and Causes : राजस्थान में ‘कोरोना’ वायरस से भी खतरनाक वायरस मिला है। इसका नाम है ‘लेप्टोस्पायरोसिस’। राजस्थान में इसका पहला मरीज भीलवाड़ा जिले में सामने आया है। जिले के मांडलगढ़ के माकडिया निवासी गायत्री शर्मा ने बताया कि उसकी साढ़े चार साल की बेटी डिम्पल को कुछ दिन पहले तेज बुखार आया। शरीर पर फफोले पड़ गए। माताजी मान घर पर इलाज किया। फिर मांडलगढ अस्पताल ले गए, जहां से भीलवाड़ा रेफर कर दिया। यहां निजी अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ को दिखाया तो डिम्पल को भर्ती किया। कई जांच के बाद बीमारी पकड़ में नहीं आई। लेप्टोस्पायरोसिस की जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उस आधार पर इलाज किया गया। डॉक्टर का मानना है कि भीलवाड़ा जिले का ही नहीं बल्कि राजस्थान का संभवतया पहला मामला है । फिलहाल, पीड़ित बालिका का निजी अस्पताल में उपचार जारी है।
क्या है यह ‘लेप्टोस्पायरोसिस’?