know about pm modi pakistani sister qamar mohsin shaikh who tie him rakhi since last 28 years | कौन हैं PM नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी बहन ‘कमर मोहसिन शेख’, जो बांधती हैं उन्हें राखी

नई दिल्लीPublished: Aug 30, 2023 02:23:22 pm
Narendra Modi- Qamar Mohsin Shaikh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तानी महिला कमर मोहसिन शेख 27 सालों से हर साल राखी बांधती आ रही हैं।
कौन हैं PM नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी बहन ‘कमर मोहसिन शेख’, जो बांधती हैं उन्हें राखी
Narendra Modi Qamar Mohsin Shaikh Raksha Bandhan : रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के प्यार का प्रतीक है। इस त्योहार का सभी भाई-बहन बेसब्री से इंतजार करते हैं। देशभर से पीएम मोदी को महिलाओं से लेकर स्कूल की लड़कियां तक राखी भेजती है। पीएम रक्षाबंधन के अवसर पर छोटी-छोटी बच्चियों से राखी बंधवाते है, उन्हें टॉफ़ी खिलाते हैं। लेकिन, अब जो कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं वो सीधा आपके दिल को छू जाएगी। क्योंकि ये कहानी है पीएम मोदी की पाकिस्तान बहन कमर मोहसिन शेख के बारे में जो लगभग पिछले 27 वर्षों से अपने भाई मोदी को राखी बांधती आ रहीं हैं।