World
जानिए पूरी जानकारी. – News18 हिंदी

01
पोप को मासिक वेतन मिलने की परंपरा है. यह वेतन 32,000 डॉलर प्रतिमाह होता है. सालाना यह राशि 3,84000 डॉलर बैठती है. यानी हर महीने पोप फ्रांसिस को करीब 26,52,480 लाख रुपये सैलरी मिलती है. यह रकम सालाना करीब 31,829,760 करोड़ रुपये बैठती है. हालांकि पोप फ्रांसिस ने साल 2013 में पदभार संभालने के बाद से सैलरी लेने से इनकार कर दिया था. वह अपनी पूरी सैलरी जरूरतमंदों को दान कर देते हैं.