जयपुर में शीशमहल की गद्दी पर स्थापित किया गया मिर्जा राजा जयसिंह का स्टैच्यू, जानिए इनका पूरा इतिहास

जयपुर:- जयपुर जितना अपने ऐतिहासिक किलों और भव्य महलों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है, उतना ही प्रसिद्ध ये यहां के खास म्यूजियम के लिए भी है. ऐसा ही एक प्रसिद्ध म्यूजियम है जयपुर के नाहरगढ़ में स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम, जहां आमेर रियासत के शासक मिर्जा राजा जयसिंह का वैक्स स्टैच्यू लगाया गया है, जिसे फिलहाल जयपुर वैक्स म्यूजियम के शीशमहल की गद्दी पर स्थापित किया गया है. जल्द ही मिर्जा राजा जयसिंह के स्टैच्यू को मैन म्यूजियम में लगाया जाएगा, जहां उनके साथ मंत्री, सेनापति और दरबारी के वैक्स स्टैच्यू भी लगाए जाएंगे, जिनका लोग आज से दीदार कर सकेंगे.
आपको बता दें कि जयपुर वैक्स म्यूजियम में बना शीशमहल दुनिया का पहला ऐसा शीशमहल है, जिसका फ्लोर कांच से बना हुआ है. इस महल की सबसे खास बात यह है, कि इसमें 30 लाख से ज्यादा कांच के टुकड़ों से पारंपरिक ठीकरी कारीगरी की भव्य कारीगरी देखने को मिलती है. इसे देखने के लिए हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं. हाल ही में इस म्यूज़ियम में विराट कोहली का वैक्स स्टैच्यू स्थापित किया गया है.
आमेर के गौरवशाली शासक थे मिर्जा राजा जयसिंहआपको बता दें जयपुर के वैक्स म्यूजियम में लगा मिर्जा राजा जयसिंह जयपुर के महान शासकों में से एक थे, मिर्जा राजा जयसिंह ने 1621 से 1667 तक आमेर पर शासन किया, वह दिल्ली पर राज करने वाले जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब के शासनकाल के समकक्ष थे, 1637 में शाहजहां ने उन्हें मिर्जा राजा’ की उपाधि प्रदान की थी, जयपुर के वैक्स म्यूजियम में स्थापित मिर्जा राजा जयसिंह का वैक्स स्टैच्यू6 फीट लंबा और 38 किलोग्राम वजनी है, जिसे इतिहासकारों और ऐतिहासिक किताबों में उपलब्ध पेंटिंग्स और जानकारी के हिसाब से वैक्स से तैयार किया गया है.
आपको बता दें जयपुर के वैक्स म्यूजियम हॉल ऑफ आइकॉन्स में बॉलीवुड अभिनेता से लेकर क्रिकेटर्स, राजनीतिज्ञ, स्वतंत्रता सेनानियों और जयपुर शाही परिवार सहित तमाम हस्तियों की मोम और सिलिकॉन की मूर्तियां हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, ए.पी.जे अब्दुल कलाम, कल्पना चावला, अल्बर्ट आइंस्टीन, महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, भगत सिंह, माइकल जैक्सन, लियोनेल मेसी, अक्षय कुमार, मदर टेरेसा जैसी कई महान हस्तियों की मूर्तियां हैं.
म्यूजियम को देखने के लिए लगती है 500 रूपए फीसजयपुर वैक्स म्यूजियम में हॉल ऑफ आइकॉन्स के अलावा शाही दरबार, शीश महल और अन्य आकर्षण की चीजें भी हैं. जिन्हें देखने के लिए भारतीय नागरिकों को 500 रूपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 700 रूपए का शुल्क लगता है. जयपुर वैक्स म्यूजियम सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुला रहता है. इस म्यूजियम को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं और जयपुर घूमने आने वाले पर्यटक तो इसे जरूर ही देखते हैं.