होली को लेकर रेलवे चला रहा हरिद्वार ,साबरमती, पुणे जैसे कई शहरों के लिए होली स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट व टाइम

Last Updated:March 09, 2025, 10:30 IST
Holi Special Train Ajmer Rajasthan News: अगर आप होली पर अपने-अपने घर हरिद्वार, पुणे, साबरमती या दूसरे कई शहरो में जाने के लिए सोच रहे हैं, तो रेलवे ने कुछ होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है, ऐसे में आप…और पढ़ें
रेलवे चलाएगा होली स्पेशल ट्रेन
हाइलाइट्स
होली पर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाईंसाबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक ट्रेन 9 मार्च सेहिसार-हड़पसर साप्ताहिक ट्रेन 9 मार्च से
अजमेर:- होली के आने में कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में लोग अपने-अपने घर की ओर जाने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन अक्सर देखा जाता है, कि यात्रा के समय ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जिससे वे आसानी से घर पहुंच सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन ट्रेनों के नाम व शेड्यूल
साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक स्पेशलगाडी संख्या 09425, साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.03.25 से 30.03.25 तक (07 ट्रिप) साबरमती से गुरूवार व रविवार को 17.20 बजे रवाना होकर शुक्रवार व सोमवार को सुबह 3.40 पर जयपुर और 17.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी . इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09426, हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.03.25 से 31.03.25 तक (07 ट्रिप) हरिद्वार से शुक्रवार व सोमवार को 21.00 बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार को 22.30 बजे साबरमती पहुंचेगी. यह रेलसेवा रास्ते में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर व रूड़की स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेलसेवा में 01 सेकंड एसी, 05 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.
हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्टगाड़ी संख्या 04725, हिसार-हड़पसर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा, दिनांक 09.03.25 से 30.03.25 तक (04 ट्रिप) हिसार से रविवार को 05.50 बजे रवाना होकर दोपहर 12.40 पर जयपुर और अगले दिन सोमवार को 10.45 बजे हड़पसर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04726, हडपसर-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.03.25 से 31.03.25 तक (04 ट्रिप) हडपसर से सोमवार को 17.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में सदुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनू, नवलगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वड़ोदरा, भरूच, उधना, वापी, बसईरोड, कल्याण, लोणावला, चिंचवड व पुणे स्टेशनों पर ठहराव करेगी .इस रेलसेवा में 02 सेकंड एसी, 04 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.
दिल्ली सराय-साबरमती आरक्षित सुपरफास्टगाडी संख्या 04416, दिल्ली सराय-साबरमती आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.03.25 को दिल्ली सराय से 08.10 बजे रवाना होकर दोपहर 13.20 पर जयपुर और रात 23.20 बजे साबरमती पहुंचेगी. यह रेलसेवा रास्ते में अलवर, जयपुर, अजमेर, आबूरोड व पालनपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.इस रेलसेवा में 20 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 09, 2025, 10:30 IST
homerajasthan
हरिद्वार ,साबरमती, पुणे जैसे कई शहरों के लिए रेलवे चला रहा होली स्पेशल ट्रेनें