Know how Pakistan underworld don Ameer Balaj Tipu was murdered | शादी में पाकिस्तान के खूंखार अंडरवर्ल्ड डॉन का खात्मा! जानिए कैसे हुआ अमीर बलाज टीपू का कत्ल
शादी में उतारा मौत के घाट
लाहौर के चुंग इलाके में रविवार, 18 जनवरी को एक अहम् शादी थी जिसमें टीपू भी शामिल हुआ था। यह शादी टीपू के करीबी दोस्त हमजा की बहन की थी।रात के करीब 9 बजे थे और मेहमानों के साथ बारात भी विवाह स्थल पर पहुंच गई थी। मेहमान खाने का लुत्फ़ उठा रहे थे और टीपू अपने खास दोस्तों और भाइयों के साथ एक टेबल पर बैठा बातचीत कर रहा था और शादी के माहौल का आनंद भी उठा रहा था। टीपू के चारों तरफ हथियार लिए उसके सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात थे। तभी शादी में एक शख्स टीपू की तरफ आता है और उसके साथ सेल्फी लेने के लिए पूछता है।
पर उसके तुरंत बाद ही वह शख्स अपने कपड़ों में छिपाई बंदूक निकालता है और टीपू पर गोलीबारी कर देता है। हमलावर का एक दोस्त भी पीछे से गोलीबारी शुरू कर देता है। इससे शादी में भगदड़ मच गई। टीपू के सिक्योरिटी गार्ड्स भी तुरंत जवाबी गोलीबारी करते हैं जिसमें सेल्फी के लिए कहने वाला हमलावर मारा जाता है। उसका दोस्त वहाँ से भाग निकलता है। लेकिन हमलावर की गोलीबारी में टीपू समेत दो अन्य लोगों को भी गोली लग जाती है। टीपू की स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत लाहौर के जिन्ना अस्पताल ले जाया जाता है लेकिन वहाँ उसकी मौत हो जाती है।
लाहौर के अंडरवर्ल्ड में मचा कोहराम
टीपू लाहौर के अंडरवर्ल्ड के मुख्य डॉन में से एक था। ऐसे में उसके सरेआम एक शादी में कत्ल से लाहौर के अंडरवर्ल्ड में कोहराम मच गया है।
जेवियर मिलेई का कमाल, कर दिखाया वो जो अर्जेंटीना में 12 साल में नहीं हुआ