Know how the Forest Department freed the residents of Pali from terror after a month, what was the reason behind it?

हेमंत लालवानी/ पाली:- आपको अगर पता चले कि आपके क्षेत्र में लेपर्ड घूम रहा है, तो आप डर के मारे घर से बाहर नहीं निकलेंगे. कुछ ऐसा ही नजारा पाली जिले में देखने को मिला. पाली में वन विभाग ने आखिरकार एक महीने की मेहनत के बाद माइंस में छिपे लेपर्ड को पिंजरे में कैद करने में कामयाबी हासिल की, जिसके बाद ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली. टीम की ओर से लेपर्ड का मेडिकल करवाया गया, जिसमें वह स्वस्थ निकला. उसे उदयपुर से आई टीम अपने साथ ले गई. लेपर्ड के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और उन्होंने लेपर्ड का वीडियो बनाया. इस दौरान पिंजरे में लेपर्ड गुर्राता दिखाई दिया. वहीं पिंजरे के पास आने पर झपट्टा मारने लगा. उदयपुर से आए फ्लाइंग इंचार्ज गजेंद्र सिंह लेपर्ड को अपने साथ उदयपुर ले गए. जहां उसे जंगल में छोड़ने की कार्रवाई की जाएगी.
डॉग कम होने लगे तो लगी गडबडफुलाद के वनपाल मोहब्बत सिंह की मानें, तो पाली के सिरियारी के गुड़ा मेहकरण के निकट रताराम चौधरी की माताजी ग्रेनाइट माइंस स्थित है. इस पुरानी खदान में बड़े-बड़े पत्थरों के बीच खाली जगह में लेपर्ड ने अपना घर बना लिया था. वह रात के अंधेरे में निकलता था और शिकार करने के बाद दिनभर वापस खदान में सोया रहता था. आसपास के पाले गए कुत्ते कम होने लगे, तो ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद एक महीने की मशक्कत के बाद लेपर्ड को पकड़ने में कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें:- अचानक बढ़ी जोधपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था, अब ऐसे मिल रही एंट्री, जानिए इसके पीछे की वजह
कुछ इस तरह पकड़ा गया लेपर्डलेपर्ड को पकड़ने में टीम को कामयाबी तो मिली, मगर इसके पीछे कितनी मशक्कत करनी पड़ी, यह शायद ही कोई जानता होगा. वन विभाग की टीम ने लेपर्ड के पंजों के आधार पर 12 मई को माइंस क्षेत्र में 3 पिंजरे और 5 कैमरे लगाए. पिंजरों में कभी बछड़े को, तो कभी डॉग को रखा. लेकिन लेपर्ड पिंजरे में नहीं फंसा. ऐसे में उसकी हर हरकत पर कैमरों से नजर रखी गई, जिसमें सामने आया कि वह रात को अपनी गुफा से निकलता है और शिकार करने के बाद सुबह चार-पांच बजे के बीच वापस आता है. ऐसे में दिन में उसकी गुफा के बाहर ही पिंजरा लगा लिया. मंगलवार की रात को वह गुफा से बाहर निकलने का प्रयास करने लगा तो पिंजरें में फंस गया, जिसके बाद लोगो ने राहत की सास ली.
Tags: Leopard attack, Leopard hunt, Local18, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 12:29 IST