Know in which areas electricity will remain closed | जाने किन-किन इलाकों में बिजली रहेगी बंद
जयपुरPublished: Apr 25, 2023 01:05:56 am
राजधानी जयपुर में आवश्यक सुधार कार्यों के कारण शहर के अलग-अलग हिस्सों में बिजली बंद रहेगी।
राजधानी जयपुर में आवश्यक सुधार कार्यों के कारण शहर के अलग-अलग हिस्सों में बिजली बंद रहेगी। ये हैं क्षेत्र जहां के अलग-अलग हिस्सों में बिजली बंद रहेगी मौलाना साहब की दरगाह , मंडी खटीकान, शनिचर जी का मंदिर, जियामुदिन कॉलोनी, रामपुरी हरिजन बस्ती, बांस की पुलिया, शराफत अली कॉलोनी, कदम रसूल की दरगाह, चार दरवाजा, गंगापोल गेट, मीणा कॉलोनी, बास बदनपुरा, पुष्प गार्डन, अनूप शिखा, ऑटोपाल, सामोद हवेली ,खाचरियावास, चौधरी कॉलोनी, गंगापोल गेट के बाहर सैयद कॉलोनी, बंगाली बस्ती, श्याम लाल का कुआं, इमाम चौक, रामगंज चौपड़, शिकारियों की मोरी, सम्पूर्ण घोड़ा निकास रोड , नाहरवाड़ा , कुम्हारों की नदी , मेहरों की नदी , सरकारी डिस्पेंसरी, नारंगी बाई का चौक, कमल नयन का चौक, मोहल्ला पन्नीगरान, फकीर बादशाह का मोहल्ला एवं आस-पास का क्षेत्र।
समय कब से कब तक: सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
क्षेत्र: आरएफसी कॉलोनी, पश्चिम विहार एवं आस-पास का क्षेत्र है।
समय कब से कब तक: सुबह 10 से शाम 4 बजे तक