Know in which category you can apply for student visa | स्टूडेंड वीजा के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो जानें किन कैटेगिरी में कर सकते हैं अप्लाई
जयपुरPublished: Sep 09, 2023 10:09:25 pm
विदेश में स्टडी का आप भी सपने देख रहे हैं तो विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही स्टूडेंट को वीजा के लिए अप्लाई करना जरूरी होता है। हर देश में स्टूडेंट वीजा के अपने खास नियम बनाए हुए हैं। ज्यादातर देशों में स्टडी प्रोग्राम य कोर्स के आधार पर वीजा बनाए जाते हैं।
Student Visa
Student Visa : विदेश में स्टडी का आप भी सपने देख रहे हैं तो विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही स्टूडेंट को वीजा के लिए अप्लाई करना जरूरी होता है। हर देश में स्टूडेंट वीजा के अपने खास नियम बनाए हुए हैं। ज्यादातर देशों में स्टडी प्रोग्राम य कोर्स के आधार पर वीजा बनाए जाते हैं। सर्टिफिकेट या डिप्लोमा जैसे शॉर्ट टर्म कोर्स करने वाले स्टूडेंट शॉर्ट टर्म वीजा के लिए अप्लाई करते हैं। आइए जानते हैं क्या है अलग-अलग देशों में वीजा अप्लाई करने के नियम-