जानें किस दिन निकल रही है विशाल जगन्नाथ रथ यात्रा, शुरू हुई चांदी के रथों की सजावट

निशा राठौड़/उदयपुर: जगन्नाथ रथ यात्रा इस वर्ष 7 जुलाई को निकलने वाली है. इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. यहां भगवान जगन्नाथ के साथ ही गणेश, लड्डू गोपाल, माता लक्ष्मी की सवारी भी निकली जाती है. इसके साथ ही लाव लश्कर के साथ भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर से नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं.
रजत रथ के साथ अन्य चीजों की हो रही पॉलिशजगदीश मंदिर रथ यात्रा समिति के सदस्य कमल चौहान ने बताया कि हर वर्ष रजत के साथ अन्य सवारियां निकलती हैं. सभी सवारियों के रथ चांदी से बने हुए हैं. रथ यात्रा से पूर्व इन्हें हर वर्ष पॉलिश करके चमकाया जाता है. अब चांदी के सामानों की पॉलिशिंग और सफाई का कार्य किया जा रहा है. इसके बाद जगन्नाथ स्वामी के मुख्य रथ का कार्य शुरू होगा.
रजत रथ में सवार होकर निकलेगी जगन्नाथ की रथ यात्राजगन्नाथ रथ यात्रा का उदयपुर वासियों को काफी ज्यादा उत्साह होता है 90 किलो चांदी चढ़ाई गई है. रथ 8 फीट चौड़ा, 16 फीट लंबा और 21 फीट ऊंचा होगा. कुल वजन 30 टन है. रथ को भक्तगण रस्सी से खींचकर भगवान श्रीकृष्ण को नगर भ्रमण कराएंगे. रथ यात्रा उदयपुर शहर के विभिन्न समाजों की झांकियां भी निकलती है.
रथ यात्रा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाली ने बताया कि उदयपुर के 400 साल पुराने जगदीश मंदिर से रथ यात्रा निकालने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 7 जुलाई को रथ मंदिर के प्रांगण से निकलेगी . साथ ही रथ यात्रा में सजे-धजे हाथी-घोड़े रहेंगे, महिलाएं कलश यात्रा के रूप में निकलेंगी.
FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 17:50 IST