Rajasthan
जानिए महादेव और श्रावण से जुड़ी कुछ खास बातें, धर्म ग्रंथों में लिखी ये बात
श्रावण माह शिव साधना के लिए सबसे उत्तम माह माना गया है. इस माह में शिव की साधना करने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और कल्याण करते हैं. श्रावण मास में गंगाजल और बेलपत्र से शिव के अभिषेक का विशेष महत्व है.