India Pakistan War: जवाई बांध पर पर्यटकों की आवाजाही पर लगा बैन, जानें 1971 के भारत-पाक युद्ध में क्या हुआ था?

Last Updated:May 09, 2025, 17:14 IST
India Pakistan War : पश्चिमी राजस्थान के सबसे अहम और बड़े पाली जिले के जवाई बांध पर पर्यटकों तथा आम लोगों की आवाजाही पर बैन लगा दिया गया है. इस बांध को नष्ट करने के लिए पाकिस्तान 1971 के युद्ध में प्रयास कर चुक…और पढ़ें
जवाई बांध से पाली के साथ ही ब्यावर और सिरोही जिले को भी पानी सप्लाई किया जाता है.
हाइलाइट्स
जवाई बांध पर पर्यटकों की आवाजाही पर बैन लगा.1971 के युद्ध में पाकिस्तान ने बांध को उड़ाने की कोशिश की थी.पाली, सिरोही और ब्यावर जिलों को जवाई बांध से पानी मिलता है.
पाली. भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव तथा सैन्य एक्शन को देखते हुए पाली जिले के जवाई बांध पर आम लोगों और पर्यटकों की आवाजाही तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई है. यह निर्णय सुरक्षा कारणों और संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए किया गया है. पाली के सुमेरपुर और शिवगंज के उच्चाधिकारियों ने यह फैसला अहम बैठक के बाद लिया है. उपखंड मजिस्ट्रेट (SDM) कालूराम प्रजापत ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं. पाकिस्तान 1971 के युद्ध में इस पर बुरी नजर डाल चुका है. लेकिन उसकी हरकत बेहद बचकानी थी.
अधिकारियों ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया है. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान दुश्मन देश पाकिस्तान ने जवाई बांध को बम से उड़ाने की नाकाम कोशिश की थी. उस समय पाकिस्तान की सेना ने भ्रम में जवाई बांध समझकर उम्मेदनगर में 80 बीघा खेत में भरे पानी पर बम गिरा दिए थे. इस घटना से जवाई बांध की सामरिक महत्ता और संभावित खतरे की आशंका को समझा जा सकता है.
पाली समेत सिरोही और ब्यावर जिले को होती है पानी की सप्लाईजवाई बांध पश्चिम राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है. इस बांध से न केवल पाली जिले को बल्कि इससे सटे सिरोही और ब्यावर जिलों के कई इलाकों में भी पानी की आपूर्ति की जाती है. जवाई बांध पाली की जीवन रेखा है. यह बांध पेयजल और सिंचाई दोनों के लिए काफी अहम है. इसलिए प्रशासन ने इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है.
पाली समेत आसपास के जिलों के लोग घूमने फिरने आते हैंएसडीएम कालूराम प्रजापत की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट रूप से आम लोगों और पर्यटकों के बांध क्षेत्र में प्रवेश करने पर रोक लगाई गई है. इस बांध पर पाली समेत आसपास के जिलों के लोग घूमने फिरने आते हैं. राजस्थान के विभिन्न इलाकों में बारिश होने के बाद मौसम सुहावना हो गया है. लिहाजा यहां लोगों को आना जाना बढ़ गया है. भारत पाकिस्तान तनाव के कारण बांध को कोई नुकसान नहीं हो इसके लिए इसकी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध भी किए जा रहे हैं.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
homerajasthan
जवाई बांध पर पर्यटकों की आवाजाही पर लगा बैन, जानें 1971 युद्ध में क्या हुआ था?