Rajasthan
रेलवे के एक फैसले से व्यापारियों की बल्ले-बल्ले, जानिए आखिर क्या है मामला

Railway News: जोधपुर रेलवे ने छोटे व्यापारियों के लिए मालगाड़ी से सामान भेजने की नीतियों में बदलाव किए हैं. अब छोटे मद भी बीसीएन मालगाड़ी में भेजे जा सकेंगे, जिससे व्यापारियों को फायदा होगा. इसमें दूध के साथ कपड़े और सब्जियों को भी शामिल किया गया है.