Health

YR Herbal Dawa Khan का नया अफगानी हर्बल एनर्जी बूस्टर, फायदे जानें

Last Updated:November 13, 2025, 05:43 IST

Health Tips : दिल्ली की YR Herbal Dawa Khan के डॉ. फैसल रहमान खान ने Afghani Kuwat लॉन्च किया है. जो PCOD, कमजोरी और थकान के लिए हर्बल एनर्जी बूस्टर है, बच्चों व बड़ों के लिए यह ज्यादा लाभकारी माना जा रहा है

दिल्ली : आज के समय में जहां बच्चों से लेकर युवाओं तक को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ रही हैं. वहीं, दिल्ली की कंपनी YR Herbal Dawa Khan के डॉक्टर फैसल रहमान खान ने एक ऐसा हर्बल प्रोडक्ट लॉन्च किया है. जो इन समस्याओं का प्राकृतिक समाधान बताते हैं. इसका नाम है Afghani Kuwat है. जो सूखे मेवों और हर्बल तत्वों से तैयार की गई है. जिसे खासकर  बॉडी की थकान और कमजोरियों पर काम करने के लिए बनाया गया है.

महिलाओं के लिए है वरदान

डॉ. फैसल के मुताबिक यह प्रोडक्ट PCOD, हाइपर-मेंस्ट्रुअल थकान और जनरल वीकनेस पर असरदार है. यह हार्मोनल बैलेंस को बेहतर करता है और शरीर में प्राकृतिक ऊर्जा को बढ़ाता है. उन्होंने बताया कि 15 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं और पुरुष इसका सेवन कर सकते हैं, लेकिन गर्भवती महिलाएं इसे न लें.

बच्चों की कमजोरी में तुरंत करेगा असर

आजकल छोटे बच्चों में लिवर इंफेक्शन, हार्मोनल असंतुलन और कमजोरी जैसी समस्याएं आम होती जा रही हैं. डॉ. फैसल का कहना है कि Afghani Kuwat में मौजूद काजू, पिस्ता, बादाम, अखरोट, किशमिश, सफेद मुसली और शिलाजीत जैसे तत्व शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं. यह सब इसे एक शक्तिशाली हर्बल एनर्जी बूस्टर बनाता है.

जहां काजू और पिस्ता शरीर को प्रोटीन और हेल्दी फैट देते हैं. जबकि बादाम और अखरोट दिमाग और हार्ट के लिए लाभदायक माने जाते हैं. किशमिश ब्लड को शुद्ध करती है और तुरंत ऊर्जा देती है.उन्होंने बताया कि जिन बच्चों को चश्मा लग गया है, या जिनमें एक्टिविटी कम है, उनके लिए यह टॉनिक काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

एनर्जी बूस्टर है ये प्रोडक्ट

यह हर्बल फॉर्मूला एनर्जी बूस्टर, मसल्स और बोन स्ट्रेंथनर के रूप में काम करता है. नियमित सेवन से शरीर में कमजोरी दूर होती है, और 15 दिनों में परिणाम दिखने लगते हैं. डॉ. फैसल के अनुसार, सिर्फ 5 से 7 ग्राम की मात्रा रोजाना काफी है. इसे लगातार लेने पर शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है.

Brijendra Pratap Singh

बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. …और पढ़ें

बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

November 13, 2025, 05:43 IST

homelifestyle

सूखे मेवों से बनी है डॉ. फैसल की ये हर्बल दवा…कमजोरी एक झटके में छूमंतर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj