राजस्थान में आवास खरीदने पर मिल रही है 50% तक की छूट, जानिए कब और कहां लगेंगे कैंप!

Last Updated:May 06, 2025, 07:04 IST
आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने कहा कि जयपुर में महला आवासीय योजना के अलावा बाड़मेर में मगरा आवासीय योजना तथा कोटा में चोमहेला आवासीय योजना के लिए 6 और 7 मई को शिविर का आयोजन होगा. 13 और 14 मई को जोधपुर की विव…और पढ़ें
आवासीय योजना
अपने आवास का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान आवासन मंडल मंगलवार से 28 मई तक जयपुर, कोटा, बाड़मेर, जोधपुर, भीलवाड़ा और बांसवाड़ा में कैंप लगाकर निर्मित आवास और फ्लैट का बेचान करेगा.
आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया, कैम्प में उपलब्ध संपत्तियों की खरीद पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. उन्होंने बताया, जयपुर में जोबनेर रोडस्थित महला आवासीय योजना में 6 और 7 मई को कैम्प लगाकर विभिन्न आय वर्ग के लिए फ्लैट्स उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. जिनकी शुरूआती कीमत 4 लाख 70 हजार 500 रुपए हैं.
जोधपुर में 13 और 14 मई को कैंप होगा आयोजित डॉ. शर्मा ने बताया कि जयपुर में महला आवासीय योजना के अलावा बाड़मेर में मगरा आवासीय योजना तथा कोटा में चोमहेला आवासीय योजना के लिए 6 और 7 मई को शिविर का आयोजन होगा. 13 और 14 मई को जोधपुर की विवेक विहार वआवासीय योजना कुड़ी भगतासनी योजना के साथ ही कोटा की से छीपा बड़ौद योजना के लिए कैंप आयोजित होगा. वहीं 20 और 21 मई को कोटा की आवासीय योजना छबड़ा वआवासीय योजना मांगरोल तो वहीं भीलवाड़ा के सुवाना आवासीय योजना और प्रतापगढ़ की आवासीय योजना केलिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। जबकि 27 व 28 मई को परतापुर आवासीय योजना और आवासीय योजना नैनवा के लिए शिविर का आयोजन होगा .
50 प्रतिशत के तक की छूटअगर आप भी अपने आवास का सपना सोच रहे है तो आज ही अपने अपने निकटतम कैंप में आवास के लिए आवेदन कर सकते है.जिसमें आपको 50 प्रतिशत के तक की छूट दी जा रही है.सभी शहरों के लिए अलग अलग कैंप आयोजित किए जा रहा है
Location :
Jodhpur,Rajasthan
homerajasthan
सपनों का घर अब आधी कीमत पर! जानिए कब और कहां मिलेगा यह सुनहरा मौका