मुंबई कन्दील गली दिवाली मार्केट का इतिहास और खासियत जानें.

Last Updated:October 16, 2025, 18:36 IST
दिवाली को दियो का त्योहार कहा जाता है, जिसमें रोशनी का विशेष महत्व है, मुंबई में कन्दील लगाने की परंपरा 100 साल पुरानी है, और महिम पश्चिम में स्थित कन्दील गली इस त्योहार के दौरान सिर्फ 10 दिनों के लिए सजती है. इस मार्केट में लोकल लोग हाथ से बने कन्दील सस्ते दामों पर बेचते हैं, जहां ₹20 से ₹3000 तक के कस्टमाइज़्ड डिज़ाइनों का विकल्प मिलता है. यह गली दिवाली की रौनक बढ़ाती है और हजारों टूरिस्टों को आकर्षित करती है.
मुंबई. दिवाली जिसे दियो का त्योहार कहा जाता है, इस त्योहार में रोशनी का बड़ा महत्व है. अब दिवाली सिर्फ दिया, लाइट और झूमर तक ही सीमित नहीं है, कई शहरों में कन्दील को बहुत महत्व दिया जाता है. घर-घर बालकनी या फिर घर के आगे लगाया जाता है, रात के समय इसमें जलने वाली रोशनी लोगों का ध्यान खींचती है. मुंबई में कन्दील लगाने की परंपरा 100 साल से भी पुरानी है.
मुंबई में दिवाली के कुछ दिन पहले से ही कन्दील मार्केट में दिखना शुरू हो जाता है. यहां कागज, प्लास्टिक या फिर कपड़े से बनता है, मुंबई में एक मार्केट भी लगता है जो सिर्फ कन्दील के लिए जाना जाता है. यहां आपको कन्दील के अलावा कुछ और देखने को नहीं मिलेगा, इस मार्केट का नाम भी बहुत अनोखा है. यह मार्केट मुंबई के महिम पश्चिम में स्थित है.
इस तरह पड़ा कन्दील गली नाम
इस मार्केट का नाम कन्दील गली है, इसका नाम इसके काम की वजह से पड़ा है. आपको बता दें कि यह एक स्ट्रीट मार्केट है जो सड़क के किनारे एक तरफ़ कतार में लगा होता है. इस मार्केट की खास बात यह है कि यह सिर्फ 10 दिन के लिए लगता है, फिर पूरे साल यह मार्केट नहीं दिखता है. इस गली से गुजरते समय आपको ऊपर आसमान नहीं बल्कि कन्दील से बनी छत दिखेगी.
इस मार्केट का इतिहास 40 साल पुराना है, तब से लेकर अब तक इस मार्केट की लोकप्रियता मुंबई और देश भर में है. इन 10 दिनों में हजारों टूरिस्ट इस मार्केट का नज़ारा देखने आते हैं. रात के समय यह देखने लायक होता है, इस मार्केट में सभी स्टाल यहां के लोकल लोगों के हैं. ये लोग अपने घर के अंदर हाथ से कन्दील बनाते हैं और फिर यहां बेचते हैं. कई छोटी कंपनियां भी बैठी हैं जिसमें 5-6 लोग काम करते हैं.
कस्टमाइज़ कन्दील
कन्दील गली में आपको बाकी के मार्केट के मुकाबले सस्ते कन्दील मिलते हैं. जो कन्दील आप दूसरी जगहों से ₹50 में खरीदते होंगे, वही कन्दील इस मार्केट में ₹30 में मिल सकती है. यहां ज्यादा विकल्प हैं, ₹20 से लेकर ₹2000 और ₹3000 तक की कन्दील इस मार्केट में उपलब्ध हैं. आप ऑर्डर देकर भी कस्टमाइज करके बनवा सकते हैं. देवी-देवताओं के अलावा अपने परिवार के फोटो वाली कन्दील भी यहां बनाई जाती है. इस मार्केट में आपको 100 से भी अधिक डिज़ाइन के कन्दील देखने को मिलेंगे.
Monali Paul
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
October 16, 2025, 18:36 IST
homemaharashtra
जाने मुंबई कन्दील गली दिवाली मार्केट का इतिहास और खासियत