राजस्थान में दीपावली पर मौसम की मार या राहत? जानें IMD का पूर्वानुमान, आपके जिले में कैसा रहेगा हाल

Last Updated:October 18, 2025, 10:50 IST
Rajasthan Diwali Weather Update: राजस्थान में दीपावली के दौरान मौसम पूरी तरह साफ और शुष्क रहेगा. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 18 से 25 अक्टूबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन में धूप खिली रहेगी और रात में हल्की ठंड महसूस होगी. जयपुर, उदयपुर, कोटा और बीकानेर सहित सभी जिलों में तापमान सामान्य से थोड़ा कम रहेगा. हवा की गुणवत्ता मध्यम स्तर पर रहेगी, जिससे दीपावली का उत्सव बिना किसी रुकावट के मनाया जा सकेगा.दीपावली पर राजस्थान का मौसम रहेगा खुशनुमा
जयपुर. दीपावली का पावन पर्व नजदीक आते ही राजस्थान के लाखों परिवार उत्साह से सराबोर हैं. पटाखों की रौनक, मिठाइयों की मिठास और घरों में रोशनी की चमक के बीच एक सवाल सभी के मन में कौंध रहा है कि इस बार दीपावली पर मौसम कैसा रहेगा? जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा पूर्वानुमान से राहत भरी खबर है. राजस्थान में दीपावली के दौरान आसमान साफ रहने के साथ धूप भरा दिन रहेगा. वहीं रात में हल्की ठंड का आगमन होगा. वर्षा की कोई संभावना नहीं है, जिससे उत्सव की तैयारियां बिना किसी रुकावट के चल सकेंगी. तापमान सामान्य से थोड़ा नीचे रहने की संभावना है.
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद मौसम शुष्क हो चुका है. 18 अक्टूबर से अगले एक सप्ताह तक कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ या निम्न दाब का क्षेत्र प्रभावित नहीं करेगा. दीपावली के मुख्य दिनों में अधिकतम तापमान 28-32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 18-22 डिग्री के आस-पास होगा. आसामान साफ रहेगा, जिससे दिन में धूप और शाम को हल्की ठंडी हवाएं चलेंगी. शेखावाटी क्षेत्र में तो ठंडी हवाओं का प्रभाव पहले से ही दिखाई दे रहा है, जो पूरे राज्य में फैल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पिछले सप्ताह कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई थी, लेकिन अब मौसम पूरी तरह स्थिर हो गया है.
दीपावली पर आसमान रहेगा साफ
राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में दीपावली के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान है. पूर्वी राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, कोटा डिवीजन में आसमान साफ और दिन में तापमान 30-33 डिग्री तथा रात में 20-23 डिग्री रहेगा. जयपुर में 20 अक्टूबर को अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री का अनुमान है, जबकि 21 अक्टूबर को अधिकतम 30 डिग्री तक रहने की संभावना है. वहीं हवा की गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मध्यम स्तर पर रहेगा, लेकिन रात के समय 100-150 तक पहुंच सकता है. पश्चिमी राजस्थान बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर के रेगिस्तानी इलाकों में थोड़ी अधिक गर्मी रहेगी, लेकिन शाम ढलते ही ठंडक छा जाएगी. बीकानेर में 20 अक्टूबर को दिन का तापमान 32 डिग्री और रात का 18 डिग्री तक अनुमानित है. दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, चित्तौड़गढ़ में हल्की बादल छंटने के बाद धूप खिली रहेगी, तापमान 29-31 डिग्री के दायरे रहने की संभावना है.
उत्तरी राजस्थान में छाए रह सकते हैं हल्के बादल
शेखावाटी के सीकर, झुंझुनू, चूरू में ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव अधिक होगा, जहां न्यूनतम तापमान 17-19 डिग्री तक गिर सकता है, उत्तरी राजस्थान के अलवर, भरतपुर में भी शुष्क मौसम रहेगा, हालांकि 18-19 अक्टूबर को हल्के बादल संभव हैं. मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक राजस्थान में मौसम का यह बदलाव पिछले कुछ वर्षों की तुलना में सामान्य है. 2024 में दीपावली पर हल्की वर्षा हुई थी, जिसने कुछ जिलों में उत्सव प्रभावित किया था. लेकिन इस बार आईएमडी के मॉडल्स में कोई साइक्लोनिक सर्कुलेशन या मॉनसूनी प्रवाह नहीं दिख रहे हैं. किसानों के लिए भी अच्छी खबर है कि गेहूं की बुआई के लिए शुष्क मौसम अनुकूल है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 18, 2025, 10:50 IST
homerajasthan
राजस्थान में दीपावली पर मौसम की मार या राहत? जानें IMD का पूर्वानुमान