Rajasthan
चिलचिलाती गर्मी में पानी को ठंडा करने का देशी जुगाड़, जानिए तरीका
गर्मी के दिनों मे प्रयोग आने वाली यह छागल इसे दिवड़ी भी कहते है. यह एक विशेष प्रकार के कपड़े का बना एक थैला होता था. इस कपड़े का एक सिरा बोतल के ढक्कन के आकार का होता था इस सिरे को लकड़ी के एक टुकड़े से बंद किया जाता था.