Rajasthan
मूंगफली और अरंडी की फसल पर इस कीट का प्रकोप, जानें बचाव के क्या है उपाय

01
कृषि विभाग के अधिकारी खेतों में कीट, रोग व व्याधियों का सर्वेक्षण कर किसानों को इसके नियंत्रण के उपाय बता रहे हैं. जिले के मंडार क्षेत्र के गांव सोरडा, पीथापुरा, जेतावाडा, बांट कोटडा आदि क्षेत्रों में मूंगफली और अरंडी की फसलों में लटों का प्रकोप पाया गया है.