Rajasthan

चालक की अनोखी देशभक्ति! ट्रक पर तिरंगा लगाकर दे रहे देशभक्ति का संदेश, जानें कौन हैं भोम सिंह पंवार

Last Updated:May 19, 2025, 10:25 IST

Truck Driver Unique Patriotism: जोधपुर के रहने वाले ट्रक चालक भोम सिंह पंवार देशभक्ति की मिशाल पेश कर रहे हैं. हर दिन उनकी यात्रा की शुरूआत तिरंगे के सम्मान में सैल्यूट करने का साथ होती है. ऑपरेशन सिंदूर में भा…और पढ़ेंX
देश
देश भक्त ट्रक ड्राइवर

हाइलाइट्स

भोम सिंह पंवार ने ट्रक पर तिरंगा और पोस्टर लगाया.हर यात्रा से पहले तिरंगे को सैल्यूट करते हैं भोम सिंह.भोम सिंह 22 वर्षों से ट्रक चला रहे हैं.

पाली. आपने कई देशभक्त देखे होंगे जो भारतीय सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करते हैं. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे देशभक्त से मिलवाएंगे जो खुद भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते थे और इसके लिए तीन बार प्रयास भी किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. इसके बाद उन्होंने ट्रक चलाना शुरू कर दिया. उनके दिल में आज भी देश सेवा और भारतीय सैनिकों के प्रति सम्मान बरकरार है. ये देशभक्त ट्रक चालक कोई और नहीं बल्कि भोम सिंह पंवार हैं. उन्होंने अपने ट्रक पर दो बड़े-बड़े तिरंगे लगाए हैं और जब भी यात्रा पर निकलते हैं, तो रवाना होने से पहले तिरंगों को सैल्यूट जरूर करते हैं.

हाल ही में भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकियों को कुचलने का काम किया, जिसकी खुशी में उन्होंने अपने ट्रक के पीछे एक बड़ा पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर पर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह का फोटो और एक अच्छा संदेश है, जिसे देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है.

हर यात्रा से पहले तिरंगे के सम्मान में करते हैं सैल्यूट

जोधपुर जिला के बिलाडा स्थित रणसी गांव के रहने वाले ट्रक चालक भोम सिंह हर यात्रा से पहले ट्रक पर लगे तिरंगे को सैल्यूट करते हैं और इसके बाद आगे के लिए रवाना होते हैं. हाल ही में पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया था. जिससे वे काफी खुश हैं. सेना के पराक्रम से खुश होकर उन्होंने अपने ट्रक के पीछे एक बड़ा पोस्टर लगाया है, जिसमें कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह का फोटो और एक अच्छा संदेश लिखा है. पाली के ट्रांसपोर्ट नगर में काम करने वाले ट्रक चालक भोमसिंह ने बताया कि 12वीं तक पढ़ाई की और सेना में भर्ती होना चाहते थे, लेकिन पर्याप्त गाइडेंस नहीं मिलने के कारण 3 प्रयासों के बाद भी सफल नहीं हो सके.

22 वर्षे से ट्रक चला रहे हैं भोम सिंह पंवार

भोम सिंह पिछले 22 वर्षो से ट्रक चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा एक भी मौका नहीं आया जब 15 अगस्त और 26 जनवरी को अपने ट्रक पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं लहराया हो.  उन्होंने बताया कि उनकी हर सफर की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज को सैल्यूट करने के साथ होती है.  बता दें कि ट्रक के पीछे सेना के सम्मान में लगाया पोस्टर लगाकर भोम सिंह पंवार शनिवार शाम 7 बजे पाली के ट्रांसपोर्ट नगर कपड़े की गांठें भरकर हैदराबाद के लिए रवाना हुए. रास्ते में उनके ट्रक के पीछे यह पोस्टर और ऊपर दो तिरंगे लगे रहेंगे, ताकि ट्रक जिस-जिस रास्ते से गुजरे, वहां के लोगों में भारतीय सेना के प्रति सम्मान और गर्व का भाव उत्पन्न हो सके.

जम्मू के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकाने नष्ट किए  और कई एयरबेस तबाह कर दिए, जिससे उनका सीना गर्व से भर गया. इसी खुशी में उन्होंने एक पोस्टर बनवाया, जिसमें उन्होंने तिरंगे के साथ देश की दो बहादुर बेटियों का फोटो लगाकर उन्हें सम्मान देने का काम किया.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan

ट्रक चालक की अनोखी देशभक्ति! सेना के सम्मान में पोस्टर लगाकर दे रहे संदेश

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj