सीकर में अप्रैल में नवंबर जैसी ठंड,12 डिग्री के करीब पहुंचा न्यूनतम तापमान, जानें आज का हाल

Last Updated:April 24, 2025, 07:33 IST
Sikar News: यहां पर न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के करीब पहुंच चुका है. इसके चलते तेज धूप का असर कम है. यहां, बुधवार को रात का तापमान 2.8 डिग्री गिरकर 12.7 डिग्री पर आ गया. वहीं दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्…और पढ़ेंX
12 डिग्री के करीब पहुंचा सीकर का न्यूनतम तापमान
राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच सीकर जिले में ठंड का माहौल है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से यहां देर रात ठंडी हवा और वातावरण में नमी के चलते सर्दी से एहसास हो रहा है. इसके अलावा अल -सुबह भी ठंडी हवाएं चल रही है. इससे अप्रैल में नवंबर सी ठंड का अहसास रहा है. तापमान की बात करें तो यहां पिछले दो दिन से राजस्थान में सबसे कम तापमान दर्ज किया जा रहा है.
यहां पर न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के करीब पहुंच चुका है. इसके चलते तेज धूप का असर कम है. यहां, बुधवार को रात का तापमान 2.8 डिग्री गिरकर 12.7 डिग्री पर आ गया. वहीं दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. अप्रैल में तीसरी बार पारा 13 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है.
अप्रैल में नवंबर जैसी ठंडलगातार तापमान में गिरावट के चलते शेखावाटी क्षेत्र के सीकर के आसपास के क्षेत्र में गर्मी से राहत है. इसका असर भी बहुत कम है. यहां पर पिछले दो दिन से देर शाम से ही नंबर जैसी ठंड पड़ रही है जो, पूरी रात रहती है. इसके बाद धूप निकलने के से ठंड के स्तर में हल्की कमी आती है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र (सीकर) के अनुसार इसके में बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री व न्यूनतम 12.7 डिग्री दर्ज किया गया. इससे पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.5 एवं न्यूनतम 15.5 डिग्री था.
आगे मौसम ऐसा रहेगा जयपुर मौसम विभाग के अनुसार पूरे राजस्थान में 25 अप्रैल से फिर हीटवेव का दौर शुरू होगा. सीकर में भी इसका असर रहेगा. मौसम विभाग ने सीकर के लिए 25 व 26 अप्रैल को हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है. इन दो दिनों में तापमान में तीन से चार डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है. तापमान में बढ़ोतरी के चलते गर्मी के स्तर में हल्की बढ़ोतरी होगी. लेकिन, सुबह और शाम गर्मी से राहत मिलेगी.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 07:33 IST
homerajasthan
सीकर में अप्रैल में नवंबर जैसी ठंड,12 डिग्री के करीब पहुंचा न्यूनतम तापमान