धर्मेंद्र की बायोपिक में सलमान को चुनने की वजह जानें

Last Updated:October 29, 2025, 05:29 IST
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. उनके निभाए गए किरदार आज भी फैंस के जहन में बसे हैं. उनके बेटे बॉबी और सनी देओल भी एक्टर हैं, लेकिन उनके दिल के करीब ये दोनों नहीं बल्कि ये हैडंसम हंक सुपरस्टार है.
नई दिल्ली. धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने भी एक्टिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया है. सनी देओल की फिल्में तो एक वक्त में थिएटर से हटने का नाम नहीं लेती थीं. फिर भी धर्मेंद्र से जब पूछा गया कि अगर उन पर बायोपिक बने कौन हीरो होगा जिसे लेना चाहिए तो उन्होंने बेटों को छोड़कर इस सुपरस्टार का नाम लिया.

एक्टिंग की दुनिया में हिट की गांरटी माना जाने वाला ये सुपरस्टार अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहता है. इतना ही नहीं खुद धर्मेंद्र भी चाहते हैं कि उनकी बायोपिक में वही काम करें. धर्मेंद्र के साथ भी ये एक्टर हिट फिल्म में काम कर चुका है. आइए जानते हैं उनका नाम.

धर्मेंद्र ने जिस सुपरस्टार का जिक्र किया है वो कोई और नहीं सलमान खान हैं. जिन्होंने उनके साथ फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में भी काम किया है. इस फिल्म में सलमान और काजोल लीड रोल में नजर आए थे.

साल 2018 में अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुद धर्मेंद्र ने ये बात कही थी. दिग्गज अभिनेता से ये सवाल किया गया था कि अगर उनकी बायोपिक बने, तो वह अपने रोल में किस स्टार को देखना चाहते हैं. सभी को उम्मीद थी कि वह अपने बेटों का नाम लेंगे.

धर्मेंद्र का जवाब काफी चौंकाने वाला था. अपने जवाब में ना उन्होंने अपने बेटे सनी का नाम लिया और ना ही बॉबी को फिल्म के लिए चुना. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि मेरे रोल के लिए बायोपिक सलमान खान बेस्ट हैं.

धर्मेंद्र ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि वह मेरा किरदार निभा सकते हैं. वो बहुत प्यारा बच्चा है, उनकी कुछ आदतें भी मुझसे मिलती हैं. उनकी ये बात सुनकर उस वक्त हर कोई हैरान था कि उन्होंने अपने बेटों का नाम नहीं लिया.

इससे ये तो साबित होता है कि सलमान खान से उनके 36 के 36 गुण मिलते हैं. धर्मेंद्र ने कई मौके पर सलमान खान की खुलकर तारीफ की है. सलमान भी हमेशा इस दिग्गज अभिनेता को अपना आदर्श मानते हैं.

बता दें कि ‘बॉलीवुड का ही-मैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने अपने करियर में 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. 6 दशक से वह इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. आज उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी वह एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 29, 2025, 05:29 IST
homeentertainment
खुद के जिगर के टुकड़े सनी देओल-बॉबी नहीं, हैंडसम हंक सुपरस्टार को बेटा मान…



