जालोर में एग्रीस्टैक योजना के तहत लाखों किसानों का हुआ पंजीकरण, जानें क्या है ये योजना, क्या होगा फायदा

Last Updated:March 25, 2025, 10:02 IST
Agriculture News: जिले में एग्रीस्टैक योजना के तहत अब तक 1,72,152 किसानों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है. शासन ने किसानों से अपील की है, कि वे इन शिविरों में पहुंचकर अपना निशुल्क पंजीकरण जल्द से जल्द करवाएं. वहीं…और पढ़ें
यूनिक आईडी से किसानों को मिलेगा योजनाओं का लाभ
हाइलाइट्स
जालोर में एग्रीस्टैक योजना के तहत 1,72,152 किसानों का पंजीकरण हुआकिसानों को यूनिक आईडी से सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगाप्रशासन ने किसानों से जल्द पंजीकरण कराने की अपील की
जालोर:- जिले में एग्रीस्टैक योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर किसान रजिस्ट्रेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत अब तक 1,72,152 किसानों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है. इस योजना के तहत किसानों को यूनिक आईडी प्रदान की जा रही है, जिससे वे पीएम किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे. वहीं शासन ने किसानों से अपील की है, कि वे इन शिविरों में पहुंचकर अपना निशुल्क पंजीकरण जल्द से जल्द करवाएं.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने दी जानकारीइस बारे में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा ने बताया, कि जिलेभर में शिविरों का आयोजन कर किसानों को पंजीकरण प्रक्रिया से जोड़ा जा रहा है. यूनिक आईडी के माध्यम से किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, उर्वरक सब्सिडी और कृषि ऋण जैसी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा. आगे उन्होंने बताया शिविरों में अब तक हजारों किसान अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. यह योजना सरकार की डिजिटल इंडिया पहल का हिस्सा है, जिससे किसानों को सरकारी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता मिलेगी और किसी भी प्रकार की दलाली या मध्यस्थता की समस्या खत्म होगी.
योजनाओं के लाभ के लिए पंजीकरण जरूरीएग्रीस्टैक योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है. इस यूनिक आईडी के माध्यम से उन्हें सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ सीधे उनके खाते में मिलेगा. कृषि से संबंधित सभी सुविधाएं जैसे बीमा, फसल योजना, उर्वरक सब्सिडी, और ऋण योजनाएं अब इस यूनिक आईडी के माध्यम से मिलेंगी. इस बारे में किसान दिनेश कुमार ने बताया कि “पहले योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं मिलती थी, लेकिन अब यूनिक आईडी से हमें सब कुछ सीधा मिलेगा. वहीं, पंजीकरण करवा चुके किसानों का कहना है कि यूनिक आईडी बनने के बाद उन्हें योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी.
जल्द कराएं पंजीकरणप्रशासन ने किसानों से अपील की है, कि वे इन शिविरों में पहुंचकर अपना निशुल्क पंजीकरण करवाएं. इस पहल से किसानों को योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 10:02 IST
homeagriculture
जालोर में एग्रीस्टैक योजना के तहत लाखों किसानों का हुआ रजिस्ट्रेशन, जानें लाभ