रामदेवरा जाने के लिए रेलवे चला रहा जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल ट्रेन, जान लीजिए रूट व टाइमिंग

Last Updated:April 03, 2025, 10:24 IST
Jodhpur-Ramdevra Special Train Update: रेलवे द्वारा रामदेवरा मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जोधपुर- रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है, ऐसे में आप भी वहां जाने की स…और पढ़ें
जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा
हाइलाइट्स
जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैट्रेन 04.04.25 और 07.04.25 को चलेगीट्रेन में 13 डिब्बे होंगे, जिसमें 01 सेकंड एसी शामिल है
जोधपुर:- लोक देवता बाबा रामदेव के प्रति लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है. यही कारण है, कि श्रद्धालु अभी से ही बड़ी संख्या में बाबा रामदेव मंदिर रामदेवरा पहुंचने शुरू हो चुके हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए जोधपुर रेल मंडल ने विशेष ट्रेनों का संचालन करना शुरू कर दिया है. रेलवे द्वारा रामदेवरा मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जोधपुर- रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. चलिए जानते हैं इसका रूट व टाइमिंग
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक ने दी जानकारीजोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार, गाड़ी संख्या 04833, जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.04.25 व 07.04.25 को (02 ट्रिप) जोधपुर से 10.50 बजे रवाना होकर 14.30 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04834, रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.04.25 व 07.04.25 को (02 ट्रिप) रामदेवरा से 15.20 बजे रवाना होकर 19.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में राई का बाग, मंडौर, मारवाड़ मथानियाँ, ओसियां, मारवाड़ लोहावट व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस ट्रेन में 01 सेकंड एसी, 01 थर्ड एसी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 13 डिब्बे होंगे .
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 10:24 IST
homerajasthan
रामदेवरा जाने के लिए रेलवे चला रहा जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल ट्रेन