श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में रोप दिया गया ‘होली’ का डंडा, बंदूकों से दी गई सलामी, जानें अब क्या-क्या होगा?

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 13, 2025, 10:46 IST
Nathdwara News : श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में होली का डंडा रोपने के साथ ही होली महोत्सव की शुरुआत हो गई है. होली का डंडा रोपने के दौरान उसे बंदूकों से फायर कर शानदार सलामी दी गई. अब होली तक लगातार एक महीने आ…और पढ़ें
यहां सभी आयोजन पुष्टिमार्गीय परंपराओं के अनुसार होते हैं.
हाइलाइट्स
नाथद्वारा में होली महोत्सव की शुरुआत हो गई।होली का डंडा रोपने पर बंदूकों से सलामी दी गई।एक महीने तक फाग उत्सव और धमाल चलेगा।
राजसमंद. श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में होली महोत्सव की शुरुआत हो गई है. होली मंगरा पर श्रीनाथजी की होली का डंडा रोप दिया गया है. इस दौरान परंपरा अनुसार होली के डंडे को रास्ते में बंदूकों से फायर कर सलामी दी गई. होली का डंडा रोपने के साथ ही होली की धमाल और फाग उत्सव की शुरुआत हो गई. अब एक माह तक यहां फाग की धमाल रहेगी. इस एक महीने के दौरान यहां मेवाड़ की सबसे बड़ी होली तैयार की जाएगी. यह होली अपने आप में अद्भुत है.
राजसमंद जिले में स्थित मेवाड़ क्षेत्र के तीन प्रमुख कृष्ण मंदिरों में मंगलवार को विधि विधानपूर्वक शुभ मुहूर्त में श्रीनाथजी, श्री द्वारकाधीश और श्री चारभुजा नाथ मंदिर गढ़बोर से ले जाकर होली का डंडा रोपा गया. माघ पूर्णिमा के अवसर पर तीनों ही प्रमुख कृष्ण धामों में परंपरानुसार मंदिर से होली का डंडा लेकर सेवादार होली थान तक पहुंचे. वहां विधिवत मंत्रोच्चार के साथ डंडारोपण किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
दो मंजिला इमारत जितनी ऊंची होली बनाई जाती हैमेवाड़ की यह सबसे बड़ी होली श्रीनाथजी में बनाई जाती है. यह दो मंजिला इमारत जितनी ऊंची होती है. इसे कांटों की 108 गठरी से बनाया जाता है. जगप्रसिद्ध इस होली को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इस होली को देखकर श्रद्धालु अपने आपको धन्य मानते हैं. यहां की होली में बड़ी संख्या में आसपास के लोग एकत्र होते हैं.यहां सभी आयोजन पुष्टिमार्गीय परंपराओं के अनुसार होते हैं.
श्रीनाथजी के मंदिर में रसिया गाए जाते हैंइस माह के दौरान द्वारकाधीश मंदिर और श्रीनाथजी के मंदिर में रसिया गाए जाते हैं. मंदिरों में गुलाल उड़ाए जाते हैं. भजन कीर्तन होते हैं और ढप चंग बजाए जाते हैं. पूरे महीनेभर कार्यक्रम आयोजित होते हैं. श्रीनाथजी देश का प्रमुख कृष्ण धाम है. इस मंदिर की ख्याति देशभर में है. यह राजस्थान का प्रमुख देवस्थान है.
Location :
Rajsamand,Rajsamand,Rajasthan
First Published :
February 13, 2025, 10:46 IST
homerajasthan
श्रीनाथजी की नगरी में रोप दिया गया ‘होली’ का डंडा, बंदूकों से दी गई सलामी