Multibagger Mutual Fund: शेयरों के पीछे भागने वालों, इस म्यूचुअल फंड को तो देखो, रिटर्न का महारथी

Last Updated:August 18, 2025, 17:32 IST
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड ने लंबे समय में शानदार रिटर्न दिया है. मई 2013 से एसआईपी करने पर मार्च 2024 तक 42.8 लाख रुपये का आंकड़ा छू गया. इस फंड ने 19.9% का एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इतना तो शेयर बाजार भी नहीं दे पाया.
निवेश की दुनिया में धैर्य और अनुशासन सबसे बड़ी पूंजी हैं. म्यूचुअल फंड्स में लंबे समय तक निवेश करने का फायदा पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड की (Parag Parikh Flexi Cap Fund) सफलता से साफ देखा जा सकता है. अगर किसी निवेशक ने मई 2013 में हर महीने 10,000 रुपये की एसआईपी शुरू की होती, तो अगस्त 2018 तक उसका पैसा 10 लाख रुपये हो गया. मार्च 2021 में यह रकम 20 लाख पहुंची और मार्च 2024 तक यह 42.8 लाख रुपये का आंकड़ा छू गई. मल्टीबैगर शेयरों के पीछे भागने वाले यदि इसी तरह के किसी फंड में पैसा लगाते तो बहुत फायदे में रहते.
हालांकि इस दौरान कई चुनौतियां भी आईं. मार्च 2020 में कोरोना महामारी के चलते शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज हुई और इस फंड में लगभग 25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इसके बाद अक्टूबर 2021 से अगले 15 महीनों तक इस निवेश की वैल्यू में कोई खास बढ़त नहीं हुई. इसके बावजूद, जिसने धैर्य बनाए रखा, उसे अंत में शानदार रिटर्न मिला.शानदार रिटर्न का रिकॉर्ड
अपने पूरे इतिहास में इस फंड ने 19.9% का एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.
पिछले 5 सालों में यह आंकड़ा बढ़कर 24% हो गया.
पिछले एक साल में, जब शेयर बाजार लगभग सपाट रहा, तब भी इस फंड ने 11% से अधिक का एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया.
फंड की खास बातें
14 अगस्त 2025 को इसकी NAV 92.93 रुपये पर रही.
ग्रो ऐप पर इस फंड की रेटिंग 5 स्टार है.
निवेश की न्यूनतम राशि सिर्फ 1,000 रुपये है.
इसमें 197 शेयरों में निवेश किया गया है, जिनमें 76.2% इक्विटी और 21% डेट फंड्स शामिल हैं.
सेक्टर वाइज एलोकेशन
फाइनेंशियल सेक्टर – 37.5%
टेक्नोलॉजी – 22.1%
कंज्यूमर डिस्क्रिएशनरी – 13.6%
टॉप 5 स्टॉक्स, जिनमें निवेश है
HDFC बैंक – 7.99%
बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट – 6.56%
पावरग्रिड कॉर्पोरेशन – 5.93%
कोल इंडिया – 5.38%
आईसीआईसीआई बैंक – 5.18%
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड की यह यात्रा निवेशकों को यही सिखाती है कि एसआईपी सिर्फ निवेश का तरीका नहीं, बल्कि लंबे समय में वेल्थ बनाने का सबसे भरोसेमंद साधन है. बाजार की गिरावट अस्थायी होती है, लेकिन धैर्य और नियमितता से निवेश हमेशा फलदायी साबित होता है.
Malkhan Singh
मलखान सिंह पिछले 17 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. लगभग 4 साल से Hindi के साथ काम कर रहे …और पढ़ें
मलखान सिंह पिछले 17 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. लगभग 4 साल से Hindi के साथ काम कर रहे … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
August 18, 2025, 17:32 IST
homebusiness
Multibagger Fund: शेयरों के पीछे भागने वालों, इस म्यूचुअल फंड को तो देखो



