राजस्थान के बाघों के लिए दिल्ली से आया ‘स्पेशल खाना’, जानें क्या लाया गया है, क्यों चहक रहा है वन विभाग?

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 16, 2025, 15:23 IST
Bundi News : बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बाघों के लिए दिल्ली से ‘स्पेशल खाना’ मंगवाया गया है. बाघों के लिए दिल्ली के हौज खास स्थित डियर पार्क से 28 स्पॉटेड चीतल रामगढ़ लाए गए हैं. अब ये चीतल इस रि…और पढ़ें
बाघों के शिकार के लिए चीतलों की एक खेप रामगढ़ पहुंची. (सांकेतिक तस्वीर)
हाइलाइट्स
रामगढ़ टाइगर रिजर्व के लिए दिल्ली से 28 चीतल लाए गए।चीतलों को पहले एनक्लोजर में रखा जाएगा।बोमा कैप्चरिंग तकनीक से चीतल बूंदी लाए गए।
बूंदी. बूंदी जिले में स्थित रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व से अच्छी खबर आई है. बाघों के शिकार के लिए चीतल और सांभर की मांग करीब एक साल बाद पूरी हो गई है. यह मामला राज्य सरकार और उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद इसका समाधान हो गया है. रामगढ़ के अधिकारियों को दिल्ली भेजकर 28 स्पॉटेड चीतल की खेप रामगढ़ के लिए लाई गई है. इन्हें फिलहाल बजाल्या सॉफ्ट एनक्लोजर में रखा गया है. बाद में इन्हें जरूरत के हिसाब से रामगढ़ एनक्लोजर और जंगल में छोड़ा जाएगा.
दिल्ली के हौज खास में डियर पार्क पब्लिक एरिया में बना हुआ है. वहां लोग हिरणों को देखने आते हैं. ऐसे में ये हिरण इंसानों के संपर्क में रहे हैं. अगर इन्हें सीधे जंगल में छोड़ा जाता है तो ये टाइगर के सामने सीधे खड़े हो जाएंगे और भाग नहीं पाएंगे. इसलिए पहले इन्हें एनक्लोजर में जंगल का माहौल दिया जाएगा. ताकि ये जंगल में रहने लायक बन सकें और बाघों का भोजन बनें.
‘बोमा कैप्चरिंग’ तकनीक से बूंदी लाया गया हैपिछले दिनों बूंदी दौरे पर आईं वन विभाग की चीफ वार्डन शिखा मेहरा ने भी रामगढ़ में प्रे-बेस की आवश्यकता बताई थी. इसी को लेकर एक सप्ताह में चीतलों की खेप रामगढ़ पहुंची है. दिल्ली के हौज खास डियर पार्क से चीतलों को ‘बोमा कैप्चरिंग’ तकनीक से बूंदी लाया गया. यह तकनीक अफ्रीका से ली गई है और जानवरों को एक बाड़े में पहुंचाकर दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए इस्तेमाल होती है. बाड़े में जानवरों को बड़े वाहन में रखकर दूसरे स्थान पर ले जाया जाता है. प्रदेश में बोमा कैप्चरिंग तकनीक का इस्तेमाल पहले भी चित्तीदार हिरणों को मुकंदरा हिल्स और रामगढ़ टाइगर रिजर्व में ले जाने के लिए किया जा चुका है.
जरूरत के हिसाब से कई खेप ले सकता है रामगढ़ प्रबंधनरामगढ़ प्रबंधन चाहे तो दिल्ली के डियर पार्क से जरूरत के हिसाब से कई खेप ले सकता है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है कि दिल्ली के डियर पार्क में पलने वाले हिरणों को अरावली रेंज में शिफ्ट किया जाए. क्योंकि ये डियर पार्क पब्लिक के बीच है. इसलिए रामगढ़ रिजर्व प्रबंधन लगातार संपर्क कर प्रे-बेस के रूप में अच्छी संख्या में चीतल ले सकता है.
Location :
Bundi,Bundi,Rajasthan
First Published :
February 16, 2025, 15:23 IST
homerajasthan
राजस्थान के बाघों के लिए दिल्ली से आया ‘स्पेशल खाना’, जानें क्या लाए हैं?