राजस्थान विधानसभा : विशेषाधिकार हनन मामले पर सदन में मचा कोहराम, विपक्ष का वॉकआउट, जानें किसने क्या कहा?

Last Updated:March 03, 2025, 14:16 IST
Rajasthan Assembly News : उम्मीदों के मुताबिक आज भी राजस्थान विधानसभा में जबर्दस्त हंगामा हो गया. यह हंगामा आरएलडी के विधायक के खिलाफ लाए गए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को लेकर बरपा. उसके बाद विपक्ष ने नारेबाजी कर…और पढ़ें
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले लोकतंत्र को दबाने की कोशिश की गई है.
हाइलाइट्स
विपक्ष ने विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर वॉकआउट किया.विधानसभा स्पीकर ने मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा.विधायक सुभाष गर्ग के खिलाफ प्रस्ताव पर हंगामा हुआ.
जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज भी उम्मीदों के मुताबिक जोरदार हंगामा हो गया. यह हंगामा सीएम भजनलाल के गृह जिले भरतपुर से आरएलडी विधायक डॉ. सुभाष गर्ग के खिलाफ लाए गए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को लेकर मचा. मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने इस प्रस्ताव को पेश किया तो सदन में बखेड़ा हो गया. विपक्ष ने इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध जताया और बाद में नारेबाजी के बीच सदन से वॉकआउट कर दिया. सदन में शून्यकाल शुरू होते ही मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव रखा था.
दरअसल बीते 24 फरवरी को विधायक सुभाष गर्ग ने भरतपुर में सड़कों को चौड़ा करने के मामले में डराने-धमकाने का मुद्दा उठाया था. इस मामले में लोहागढ़ फोर्ट निवासियों को धमकाने की बात कही गई थी. मुख्य सचेतक ने कहा कि यह मामला निराधार और असत्य है. लोहागढ़ किले में नगर निगम की ओर से कोई नोटिस जारी नहीं किए गए हैं. विधायक सुभाष गर्ग का प्रस्ताव बहुत ही गंभीर है.
यह लोकतंत्र को दबाने की कोशिश हैसदन में बहस के दौरान विधायक कैलाश वर्मा ने कहा कि तथ्यों को छुपाया गया है और कठोर कार्रवाई की मांग की. कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि झूठी वाहवाही के लिए ऐसा प्रस्ताव लाया गया है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि अगर ऐसा होता रहा तो कोई सदस्य अपनी बात नहीं उठा पाएगा और हमारी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी विधानसभा में ऐसे वाकये हुए हैं. यह लोकतंत्र को दबाने की कोशिश की गई है.
निर्वाचित विधायक लोगों को गुमराह कर रहा हैबीजेपी विधायक गुरवीर सिंह ने कहा कि वहां का निर्वाचित विधायक लोगों को गुमराह कर रहा है. कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास है. विधायक सुभाष गर्ग का राष्ट्रीय लोक दल NDA से अलग हो रहा है. इसलिए बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है. शर्मा ने आसन से इस विशेषाधिकार प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं करने की मांग की. बीजेपी विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि मीडिया में सुर्खियां लेने के लिए ऐसा कहा गया है और सरकार की छवि को धूमिल करने का काम किया गया है.
जनता की राय के आधार पर मुद्दा बनता हैविधायक रामकेश मीणा ने कहा कि जनता की राय के आधार पर कोई मुद्दा बनता है और सदन में उठता है. इसमें कोई त्रुटि रह गई तो उसे राजनीतिक आधार पर नहीं देखा जाना चाहिए. विधायक रफीक खान ने कहा कि कोई भी विधायक फोन कॉल के आधार पर भी बात सदन में उठाता है. सही और गलत की बात सदन में होती है. उसके बाद ही न्याय दिलाने की बात होती है. इस प्रस्ताव का खंडन और विरोध करता हूं.
भाजपा की सरकार संवेदनशील हैविधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि यह भ्रामक सूचना है और भरतपुर से आने वाले सदस्य जानते हैं कि नोटिस चिपकाने के नाम पर डर पैदा करना और सस्ते में जमीन बेचना कोई साजिश तो नहीं है. मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि इस गंभीर विषय पर प्रतिपक्ष का आंदोलित होना स्वाभाविक है. भाजपा की सरकार संवेदनशील है. 24 फरवरी को यह मामला उठाया गया था. इस पर रिपोर्ट मांगी गई थी. 25 फरवरी को नगर निगम के सीईओ ने प्रेस नोट भी जारी किया था.
इसमें बड़े-बड़े लोग मिले हुए हैंनेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सदन में मांग रखी कि जिस सदस्य पर आरोप है उसे भी बोलने का मौका मिलना चाहिए. इस प्रस्ताव की जांच करवाई जाए और इसे पास नहीं किया जाए. विधायक सुभाष गर्ग ने कहा कि मैंने जो सवाल उठाया था वह प्रशासन से पूछा था. 26831 वर्ग की जमीन जो 5-7 लोगों के ग्रुप की थी उसे बेचने का सौदा हुआ. 3 करोड़ 75 लाख में एग्रीमेंट किया गया है. 22 लोगों को नोटिस दिए गए हैं. इतने बरसों के बाद सड़क चौड़ी करने पर क्यों नोटिस दिए जा रहे हैं? इसमें बड़े-बड़े लोग मिले हुए हैं.
विशेषाधिकार समिति को भेजा जाएगा मामलाहंगामे के बाद अब विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजने का फैसला किया है. अब यह मामला विशेषाधिकार समिति के पास जाएगा. वह इसकी जांच पड़ताल करेगी. उसके बाद अपनी रिपोर्ट सदन में पेश करेगी. फिर उस पर फैसला होगा.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 14:16 IST
homerajasthan
राजस्थान विधानसभा : विशेषाधिकार हनन मामले पर सदन में हंगामा, विपक्ष का वॉकआउट