Rajasthan
तारों सी चमक, चांद सा प्रकाश, अंधेरी रात में भी जगमगा रहा ये शहर, जानें

क्या आपने कभी ऐसा पेड़ देखा है जो रात होते ही जगमगाने लगता है और दूर से देखने पर किसी जादुई दुनिया का अहसास कराता है? अगर नहीं, तो भीलवाड़ा शहर के श्रीनाथ सर्कल और रामधाम सर्किल पर लगे पेड़ आपका इंतजार कर रहे हैं. ये पेड़ सिर्फ रोशनी ही नहीं बिखेरते, बल्कि शहरवासियों के लिए एक नया सेल्फी पॉइंट और आकर्षण का केंद्र बन चुके हैं. आखिर ये पेड़ कहां से आए? कैसे ये भीलवाड़ा की पहचान बनने वाले हैं? आइए, जानते हैं इस अनोखी रोशनी के पीछे की पूरी कहानी.