Know todays kota bullion market gold and silver rates
रिपोर्ट: शक्ति सिंह
कोटा. शादी ब्याह का सीजन तो वैसे खत्म हो गया, लेकिन अभी भी कोटा सर्राफा मार्केट में सोने और चांदी की खरीदारी के लिए मांग भी बेतहाशा बढ़ रही है. सोने और चांदी की रेट कम होने के बाद निवेश करने वाले लोग मार्केट में काफी संख्या में आ रहे हैं. सोने और चांदी की खरीदारी करने के लिए आप बाजार जाना चाहते हैं तो आपको आज दो हफ्तों के मुकाबले आज के सस्ती रेट मिल सकती है. आज सोने और चांदी की खरीदारी के लिए उपयुक्त समय बन रहा है.
कोटा के सर्राफा बाजार आज के दाम
चांदी- 65,300 ₹ प्रति किलो
सोना केटबरी- 56,500 ₹ प्रति 10 ग्राम
सोना शुद्ध- 56,800 ₹ प्रति 10 ग्राम
आपके शहर से (कोटा)
पिछले दो हफ्तों की अगर बात की जाए तो सोने के भाव में 1100 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. सोने में निवेश करने वालों के लिए आज उपयुक्त समय बन चुका है. वहीं अगर बात की जाए चांदी की तो 2 हफ्तों में चांदी भी 1100 रुपए प्रति किलो कम हुई है.
आज के भाव चांदी- 65300 ₹ प्रति किलो .
आज के ताजा भाव: चांदी- 65,300 ₹ प्रति किलो
सोना केटबरी- 56,500 ₹ प्रति 10 ग्राम
सोना शुद्ध- 56.800 ₹ प्रति 10 ग्राम
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग से )
उल्लेखनीय है कि सोनी चांदी के आभूषणों में टैक्स और अन्य खर्चे अलग से शामिल हो सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gold Prices Today, Kota news, Rajasthan news, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : March 03, 2023, 14:03 IST