जानें कब है गुरु पूर्णिमा, इस बार बन रहा सर्वार्थ सिद्धि योग, ज्योतिषी से जानें शुभ मुहूर्त-Know when is Guru Purnima, this time Sarvartha Siddhi Yoga is being formed, know the auspicious time

जालौर : सनातन धर्म में गुरु पूर्णिमा के त्योहार का अधिक महत्व है. हर साल यह पर्व आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इसे आषाढ़ पूर्णिमा और गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. इस वर्ष यह पर्व 21 जुलाई रविवार को है. धार्मिक मान्यता है कि इस शुभ अवसर पर स्नान-दान और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करने से सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है.
गुरु पूर्णिमा 2024, शुभ मुहूर्तपंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 20 जुलाई को शाम 05 बजकर 59 मिनट से होगी. वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 21 जुलाई को दोपहर 03 बजकर 46 मिनट से होगा. सनातन धर्म में उदया तिथि का अधिक महत्व है. ऐसे में गुरु पूर्णिमा का पर्व 21 जुलाई को मनाया जाएगा.
बन रहा सर्वार्थ सिद्धि योग का योगहिंदी पंचांग के अनुसार गुरु पूर्णिमा के दौरान कई योगों का मिलन होता है. इस साल गुरु पूर्णिमा के दिन सर्वार्थ सिद्धि का योग बन रहा है. सर्वार्थ सिद्धि योग एक विशिष्ट प्रकार का योग है जो सप्ताह के किसी विशेष दिन कुछ नक्षत्रों के पड़ने पर बनता है. इन नक्षत्रों का संयोग नए कार्यों या व्यवसाय को करने के लिए शुभ माना जाता है.
गुरु पूर्णिमा पर्व का महत्वजीवन में गुरु और शिक्षक के महत्व को आने वाली पीढ़ी को बताने के लिए यह पर्व आदर्श है. व्यास पूर्णिमा या गुरु पूर्णिमा अंधविश्वास के आधार पर नहीं बल्कि श्रद्धाभाव से मनाना चाहिए. गुरु का आशीर्वाद सबके लिए कल्याणकारी व ज्ञानवर्द्धक होता है, इसलिए इस दिन गुरु पूजन के उपरांत गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए.
Tags: Dharma Aastha, Local18, Rajasthan news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 20:15 IST