Virat Kohli Spotted In New Look: विराट कोहली नए लुक के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में उतरने के लिए तैयार

Last Updated:December 23, 2025, 08:01 IST
Virat Kohli Spotted In New Look: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मुंबई एयरपोर्ट पर विजय हजारे ट्रॉफी के लिए स्पॉट हुए, दिल्ली टीम में वापसी कर रहे हैं. ऋषभ पंत टीम की कप्तान करेंगे पहला मैच 24 दिसंबर को आंध्र प्रदेश से होगा.
विराट कोहली न्यू लुक में आए नजर, विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जलवा एक बार फिर से देखने के लिए फैंस तैयार हैं. सोमवार (22 दिसंबर) को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनको देखने के लिए फैंस पहुंचे थे. विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) में अपनी मट अवेटेड वापसी के लिए पहुंच चुके हैं. फैंस ने नोटिस किया कि उनका हेयरस्टाइल और लुक पिछली बार की तुलना में थोड़ा अलग था जब वह भारत के लिए खेले थे.
जानकारी के मुताबिक विराट कोहली अपने विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेलने बेंगलुरु जा रहे थे. दिल्ली टीम अपने सभी VHT के मैच यहीं खेलेगी. वह 2025-26 सीजन के लिए अपने घरेलू राज्य की टीम में चुने गए हैं और लंबे समय बाद भारत के घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट में खेलेंगे. टूर्नामेंट 24 दिसंबर से 18 जनवरी तक चलेगा. कोहली ने आखिरी बार 6 दिसंबर को भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में नाबाद अर्धशतक लगाया था.



