Health
Know your cholesterol levels with a lipid profile test | 12 घंटे खाली पेट के बाद ही कराएं लिपिड प्रोफाइल टेस्ट

जयपुरPublished: Oct 07, 2023 11:04:14 am
कोलेस्ट्रॉल बढऩे से ब्लड फ्लो में रुकावट होती, जिससे दिल, दिमाग, किडनी और शरीर के निचले हिस्सों पर असर पड़ता है।
Lipid profile test : कोलेस्ट्रॉल बढऩे से ब्लड फ्लो में रुकावट होती, जिससे दिल, दिमाग, किडनी और शरीर के निचले हिस्सों पर असर पड़ता है।
पहले की तुलना में लोग अब सेहत को लेकर अधिक जागरूक हो रहे हैं। इसके चलते न केवल डॉक्टरी सलाह को गंभीरता से लेते हैं बल्कि कुछ लोग तो बिना डॉक्टरी सलाह के ही खुद की जांचें करवा लेते हैं। लेकिन कई बार न केवल गलत और गैर जरूरी जांचें करवा लेते हैं बल्कि कई बार जांच के लिए जब सैंपल देते हैं तो उन्हें पता नहीं होता है कि सैंपल देने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आजकल सबसे ज्यादा लिपिड प्रोफाइल को लेकर समस्या आ रही है। जानते हैं इसके बारे में-