Entertainment
koffee with karan alia bhatt to ranveer singh these celebrities wore the most expensive outfits in the show | Alia Bhatt से लेकर Ranveer singh तक इन सेलिब्रिटीज ने Koffee With Karan में पहने अब तक के सबसे महंगे कपड़े

जाह्नवी कपूर-
हाल ही में जाह्नवी कपूर ने शो के नए सीजन में यंग एक्ट्रेस और अपनी बेस्ट फ्रेंड्स सारा अली खान के साथ शिरकत की। इन दौरान दोनों ही एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं। जाह्नवी कपूर शिमरी ड्रेस में नजर आई थीं, जिसकी कीमत भी 4 लाख रुपए बताई जा रही है।

शो के दूसरे एपिसोड में सारा अली खान और जाह्नवी कपूर नजर आई थीं। दोनों एक्ट्रेस एक दूसरे संग जमकर मस्ती की और कई सारे सीक्रेट रिविल किए। इस दौरान सारा भी काफी हॉट नजर आई थीं। उन्होंने ब्लैक और वाइट ड्रेस पहनी थी। उनकी इस ड्रेस की कीमत 1 लाख 50 हजार थी। वहीं उन्होंने हील्स भी पहनी थी, जिसकी कीमत 90 हजार रुपए बताई जा रही है।

शो के नए सीजन में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने भी शिरकत की थी। इस दौरान एक्टर ने अपनी शादी से लेकर फिल्मों तक पर बात की। इससे पहले उन्होंने शो के 6वें सीजन में भी शिरकत की थी जिसमें उन्होंने क्लासिक वर्साचे का अटायर पहना था, जो लगभग 3 लाख रुपए का था।

आलिया भट्ट शो में रणवीर सिंह के साथ पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपनी शादी को लेकर कई सारे राज खोले साथ ही शादी के बाद की जिंदगी पर भी बात की। इस दौरान एक्ट्रेस पिंक कलर की ड्रेस में नजर आई थीं, जिसकी कीमत 80 हजार रुपए बताई जा रही है।

वैसे तो करण और कार्तिक आर्यन के लड़ाई के चर्चे चारों और हैं, लेकिन एक बार एक्टर भी करण के इस शो का हिस्सा बन चुके हैं। इस दौरान उन्होंने काफी डैशिंग आउटफिट पहना था। वो शो में मास्टरमाइंड जापान जैकेट पहनकर पहुंचे थे, जिसकी कीमत 4,32,637 थी।

शो के एक सीजन में एक्टर दस्तक कर चुके हैं। शो में आयुष्मान खुराना लग्जरी ब्रांड Zegna के आउटफिट में नजर आए थे। उनके इस आउटफिट की कीमत लगभग 4 लाख रुपए थी। वहीं उनकी जैकेट की कीमत 3.3 लाख रुपए थी।

करण जौहर अपने अतरंगी स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। शो में भी वो कई तरह के आउटफिट में नजर आते हैं। उन्होंने शो के एपिसोड में ब्लैक करल की पहनी थी जो काफी डैशिंग थी। ये डोल्से एंड गब्बाना रॉब है, जिसकी मार्केट वैल्यू 2.4 लाख है।
