कोहली, रोहित और धोनी… IPL 2025 में कौन दिखा रहा कितना दम, कौन हो गया बेदम

Last Updated:April 07, 2025, 21:15 IST
Virat Kohli vs Rohit Sharma vs MS Dhoni: जब आईपीएल चल रहा हो तो सिर्फ टीमों के प्रदर्शन पर नजर नहीं होती, विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे दिग्गज क्रिकेटरों पर भी पैनी निगाह बनी रहती है.
एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा.
हाइलाइट्स
IPL में टीमों के साथ-साथ दिग्गज खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नजर रहती है.कोहली-रोहित और एमएस धोनी के खेल की तुलना भी हमेशा होती रही है.आईपीएल 2025 में कोहली का खेल रोहित और धोनी से बेहतर रहा है.
नई दिल्ली. विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी… जब आईपीएल चल रहा हो तो सिर्फ टीमों के प्रदर्शन पर नजर नहीं होती. कोहली-रोहित और धोनी जैसे दिग्गज क्रिकेटरों पर भी पैनी निगाह बनी रहती है. इन क्रिकेटरों का प्रदर्शन दूसरों के लिए माइलस्टोन सेट करता रहा है. आईपीएल 2025 में इससे अलग नहीं है. आइए देखते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा है.
आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच खेला गया. केकेआर 2024 की चैंपियन थी और अपने घर ईडन गार्डेंस में खेल रही थी. इसके बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा. केकेआर को हार का स्वाद चखाने में विराट कोहली का बड़ा रोल रहा, जिन्होंने मैच में सबसे अधिक रन बनाए. कोहली ने इस फॉर्म को बरकरार रखा और मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी अर्धशतक लगाया. उन्होंने लीग में अब तक 4 मैच खेले हैं और 54.66 की औसत से 164 रन बनाए हैं.
एमएस धोनी होने लगे हैं ट्रोलभारत को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले एमएस धोनी के लिए आईपीएल 2025 एक दाग की तरह साबित हो रहा है. भारत के इस लाडले को पहली बार अपने खेल के चलते ट्रोल होना पड़ रहा है. धोनी ने इस टूर्नामेंट में 4 मैच में 76 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत भी 76 ही रहा है. लेकिन उनके ये रन तब आए जब टीम हार गई. धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 26 गेंद में 30 रन बनाए और मैच जिताने की कोशिश तक नहीं की. इससे पहले वे एक मैच में रविचंद्रन अश्विन के बाद बैटिंग करने आए जबकि टीम को तेजी से रन बनाने वाले बैटर की जरूरत थी. इससे फैंस को लगने लगा कि सीना तानकर चलने वाला यह खिलाड़ी अब खुद को दूसरों के पीछे छिपाने लगा है.
रोहित अब तक दिखे बेदम रोहित शर्मा ने अब तक 3 मैच में 21 रन बनाए हैं. ये आंकड़े कभी भी हिटमैन की क्षमता को नहीं दर्शाते लेकिन सच तो यही है. मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मुकाबला, रोहित का चौथा मुकाबला है. देखना है कि रोहित इस मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 07, 2025, 21:15 IST
homecricket
कोहली, रोहित और धोनी… IPL 2025 में कौन दिखा रहा कितना दम, कौन हो गया बेदम