Rajasthan

Kolkata Doctor Rape Case : झुंझुनूं में भी डॉक्टरों में रोष, 17 अगस्त को सभी प्राइवेट अस्पतालों में बंद रहेंगी सेवाएं-Anger among doctors in Jhunjhunu too, services will remain closed in all private hospitals on August 17

झुंझुनूं : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दिल दहला देने वाले घटनाक्रम के बाद प्रदेश भर के डॉक्टर में रोष व्याप्त है. इसको लेकर आज झुंझुनू जिले के भी विभिन्न डॉक्टर संगठनों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. जिसमें जिले के सभी डॉक्टर संगठन, नर्सिंग एसोसिएशन, पैरामेडिकल एसोसिएशन व अन्य महिला संगठनों के द्वारा झुंझुनू के शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें सब ने अपना आक्रोश व्यक्त किया.

जानकारी देते हुए डॉक्टर लालचंद ढाका ने बताया कि जब इस तरीके से अपने कार्य स्थल पर भी बेटियां सुरक्षित नहीं है तो अब इस पर विचार करने की बहुत ही अत्यधिक आवश्यकता है. ट्रेनी डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए पूरे जिले के डॉक्टर एक साथ हैं. वह उनके द्वारा एक आंदोलन की शुरुआत की जा रही है. जिसके तहत मांग की जा रही है कि केंद्र सरकार जल्द एक ऐसा कानून लेकर आए जिसमें कार्य स्थल पर महिलाओं को उचित सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए.

साथ में ही उन्होंने मांग की की इस घटना के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करके फांसी की सजा दी जाए. डॉक्टर लालचंद ढाका ने बताया कि कल दिनांक 17 अगस्त से 18 अगस्त सुबह छः बजे तक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान के तहत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान ने यह निर्णय लिया है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी डॉक्टर सुबह 6:00 बजे से अगले दिन सुबह 6:00 बजे तक आईपीडी, ओपीडी व इमरजेंसी सेवाओं को बंद रखेंगे. तथा किसी भी तरह की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं करवाएंगे.

इसके साथ में ही दिनांक 17 अगस्त को सभी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर के द्वारा झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद शाम को झुंझुनू के शहीद स्मारक से शुरू करके जेपी जानू स्कूल तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा.

FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 22:51 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj