Entertainment
कोलकाता पुलिस ने डायरेक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया, हो गए लापता, 48 घंटे से फैमिली नहीं कर पा रही संपर्क
मुंबई. कंट्रोवर्सियल फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के निर्देशक सनोज मिश्रा कथित तौर पर कोलकाता की ट्रिप के दौरान लापता हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनोज को कोलकाता पुलिस ने उनकी फिल्म से जुड़ी पूछताछ के लिए बुलाया था. शहर में आने के बाद से ही उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है और पिछले 48 घंटों से उनका फोन बंद है.
‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ को लेकर विवाद इस साल की शुरुआत में इसके ट्रेलर के रिलीज होने के बाद शुरू हुआ था. पश्चिम बंगाल में हिंसा को दर्शाने वाली इस फिल्म की खूब आलोचना हुई थी, जिसकी वजह से सनोज को कई जगहों से धमकियां मिली थीं. स्थिति तब और बिगड़ गई जब पश्चिम बंगाल पुलिस ने फिल्म पर राज्य की इमेज खराब करने का आरोप लगाते हुए उन्हें कानूनी नोटिस जारी किया.
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 07:15 IST