कोंकणा सेन शर्मा ने खोला अपनी शानदार एक्टिंग का राज- ‘किरदार के पिच-टोन की चिंता नहीं करती’

Last Updated:October 18, 2025, 23:34 IST
कोंकणा सेन शर्मा की वेब सीरीज ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई, जिसे रोहन सिप्पी ने डायरेक्ट किया है और दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. उन्होंने अपनी एक्टिंग के बारे में खुलकर बातें कीं.
ख़बरें फटाफट
कोंकणा सेन शर्मा की दिलचस्प बातें.
नई दिल्ली: मशहूर एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा की वेब सीरीज ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ रिलीज हो चुकी है. यह दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. कोंकणा ने इस सीरीज के बारे में आईएएनएस से बात करते हुए अपने अभिनय का राज लोगों के साथ साझा किया है. उन्होंने कहा कि वह आमतौर पर किरदार के लहजे और टोन में तब तक बदलाव नहीं करतीं जब तक निर्देशक उनसे कोई सुझाव न मांगे.
कोंकणा सेन ने आईएएनएस को बताया कि वह बस वही करती हैं जो उनके निर्देशक उन्हें बताते हैं क्योंकि आखिरकार यही उनका अपना नजरिया होता है और वह इस प्रक्रिया में दखलअंदाजी करना पसंद नहीं करतीं. कोंकणा सेन ने कहा, ‘एक अभिनेता के रूप में मैं वास्तव में इस बात पर ध्यान नहीं देती कि पिच या टोन क्या होना चाहिए. मैं इसमें सहज महसूस नहीं करती और एक अभिनेता के रूप में कुल मिलाकर यह मेरी जगह नहीं है.
शो को लेकर जताया उत्साहएक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘शो के लिए मैं दो कारणों से बहुत उत्साहित थी, एक यह कि यह ‘फोर्ब्राइडेलसेन’ नामक एक बेहद सफल शो पर आधारित है, जो एक डेनिश शो है, और मैंने इसका रीमेक देखा है और यह अद्भुत है. इसमें जासूस सारा लुंड हैं, जिनका अपना बहुत बड़ा फैन बेस है. मुझे पता था कि रोहन सिप्पी इसका निर्देशन कर रहे हैं और मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है. मैं उनके साथ बहुत सहज हूं और इसलिए मैं इस किरदार को करने के लिए बहुत खुश और उत्साहित थी.’
कोंकणा सेन ने किरदारों पर की बात कोंकणा सेन ने आगे बताया, ‘मुझे इन दोनों किरदारों (अपने सह-कलाकार सूर्या शर्मा की बात करते हुए), जय और संयुक्ता के बीच का तालमेल बहुत पसंद है. इस शो के जरिए मैंने सूर्या को जाना, इसलिए मुझे उनके लहजे और पिच वगैरह में अधिक दिलचस्पी नहीं थी. मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, हमने खूब रिहर्सल की, टेबल रीडिंग की, और कुछ सवाल या मतभेद वगैरह थे, वो सब सुलझा लिए गए. उनके साथ अभिनय कर मुझे बहुत आनंद आया.’ ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसे रोहन सिप्पी ने डायरेक्ट किया है.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 18, 2025, 23:34 IST
homeentertainment
कोंकणा सेन शर्मा ने खोला अपनी शानदार एक्टिंग का राज- ‘पिच-टोन की चिंता नहीं’