World

Korea Plane Crash : मौत को पहले ही भांप गया था शख्स, प्लेन से भेजा ऐसा मैसेज, पढ़कर सबके उड़ गए होश


हाइलाइट्स

दक्षिण कोरिया में विमान हादसे में 179 लोगों की मौतइस हादसे में केवल दो लोग ही जिंदा बच पाए.विमान में सवार एक यात्री ने क्रैश से ठीक पहले परिवार को संदेश भेजा था.

सोल. दक्षिण कोरिया में रविवार सुबह दुख और शोक का माहौल छा गया. यहां 181 लोगों को ले जा रहा एक विमान मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया. यह विमान रनवे से फिसलकर बाउंड्री फेंस से टकरा गया और आग की लपटों में घिर गया. इस हादसे में 179 लोगों की जान चली गई, जबकि केवल दो लोग जीवित बचे.

इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार और दोस्तों का एयरपोर्ट पर जुटना शुरू हो गया. कई परिवार अपने प्रियजनों की तलाश में हताश दिखे. वहीं इस विमान में एक शख्स ऐसा भी सवार था, जिसे पहले ही अपनी मौत का अंदेशा हो गया था. उसने प्लेन के अंदर से ही एक ऐसा मैसेज भेजा, जिसे पढ़कर परिवारवालों के होश उड़ गए और वे भागे-भागे एयरपोर्ट पहुंच गए.

मैसेज में क्या लिखा था?दरअसल एयरपोर्ट पर मौजूद एक परिवार ने बताया कि हादसे से कुछ मिनट पहले उन्हें प्लेन में सवार शख्स का मैसेज मिला था, जिसमें लिखा था कि एक पक्षी विमान के पंख में फंस गया है. विमान दुर्घटना से ठीक पहले सुबह 9 बजे भेजे इस संदेश में उन्होंने लिखा था, ‘पंख में पक्षी फंस गया है और हम लैंड नहीं कर पा रहे हैं.’

द कोरिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जब उस शख्स से पूछा गया कि यह कितनी देर पहले हुआ है, तो उसने करीब मिनट भर बाद जवाब देते हुए बताया, ‘बस अभी-अभी… क्या मैं अपनी वसीयत बना दूं?”

वीडियो में दिखा हादसे का मंजरइस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विमान को रनवे से फिसलते और एयरपोर्ट की बाउंड्री फेंस से टकराते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में यह भी दिखा कि लैंडिंग के कुछ समय पहले विमान के पंख में पक्षी टकराने के कारण आग लग गई.

It’s been a crazy week in the aviation industry. The scariest and worst to expect when flying – plane crash happened in the last few days.

1. Azerbaijan Airplane crashed.2. Plane crash in South Korea3. KLM skids off the runaway in Norway.

Crazy, crazy, week, and end of… pic.twitter.com/cRCkLWNwh1

— Dr. Oaikhena Esezobor (@DrOaikhena) December 29, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj