कोटा क्राइम: पति ने काटा पत्नी का कान | Kota Crime News

Last Updated:November 19, 2025, 11:47 IST
Kota Crime News: कोटा में खड़े गणेशजी सर्कल के पास पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर उसका कान काट दिया और झाड़ियों में धक्का देकर फरार हो गया. घायल महिला को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
ख़बरें फटाफट
कोटा में खड़े गणेशजी सर्कल के पास पति ने पत्नी के काटे कान, अस्पताल में भर्ती
कोटा. शहर के खड़े गणेशजी सर्कल के पास देर रात एक बेहद खौफनाक वारदात सामने आई है, जहाँ एक युवक ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर उसके कान काट दिए. वारदात के बाद आरोपी पति महिला को झाड़ियों में धक्का देकर मौके से फरार हो गया. गंभीर घायलावस्था में महिला को राहगीरों की मदद से एमबीएस अस्पताल पहुँचाया गया. पीड़िता की पहचान 30 वर्षीय गिरजेश, निवासी देवलीमांझी के रूप में हुई है. गिरजेश की शादी रंगवाड़ी हरिओम नगर इलाके में हुई थी.
जूस पिलाने के बहाने ले गया सुनसान इलाके मेंमहिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे “जूस पिलाने” का बहाना बनाकर खड़े गणेशजी इलाके में लेकर गया. रास्ते में वह उसे एक सुनसान स्थान पर ले गया, जहाँ पहले से ही उसके इरादे खतरनाक लग रहे थे. इसके बाद आरोपी ने चाकू निकालकर वारदात को अंजाम दिया. उसने पत्नी का कान काटकर नाले में फेंक दिया और घायल हालत में उसे झाड़ियों में धक्का दे दिया.
राहगीरों ने देख बचाई जानझाड़ियों में गिरी पीड़िता दर्द से चिल्ला रही थी. राहगीरों ने उसकी आवाज़ सुनकर पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी. जिसके बाद महिला को तुरंत एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है.
पारिवारिक विवाद बना वजहप्रारंभिक जाँच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था. पुलिस का मानना है कि पारिवारिक तनाव और झगड़ों के कारण आरोपी ने यह क्रूर कदम उठाया.
महावीर नगर थाना पुलिस जाँच में जुटीसूचना मिलते ही महावीर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और नाले से कटे कान की तलाश भी की जा रही है. आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गई है. पुलिस पीड़िता के बयान और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की पूरी जाँच कर रही है, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
November 19, 2025, 11:43 IST
कोटा में पति की दरिंदगी! सुनसान जगह ले जाकर चाकू से काटे पत्नी के कान…



