Kota dinner with collector coaching students study tips stress free – News18 हिंदी
शक्ति सिंह/ कोटा राज. कामयाब कोटा अभियान अंतर्गत जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने बोरखेड़ा इलाके में कोरल पार्क स्थित मनन रेजीडेंसी में कोचिंग विद्यार्थियों के साथ डिनर करते हुए संवाद किया. स्टूडेंट को खुश रहने के तरीके बताएं स्ट्रेस फ्री रहने के तरीके बताएं. कैसे जीवन में आगे बढ़ाना है अपना अनुभव भी शेयर किया.
जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने विद्यार्थियों से कहा कि कर्म में विश्वास रखें, मन लगाकर मेहनत करें फल अच्छा ही मिलेगा. खुश रहे, सकारात्मक रहे. करियर से बढ़कर जीवन के बड़े लक्ष्य तय करें. हॉस्टल में छात्र-छात्राओं के साथ डिनर करते हुए कलेक्टर ने सीख दी कि मन पर अनावश्यक प्रेशर न डालें. प्लान बी जरूर तैयार रखें. अटेंप्ट करना ना छोडें. निराशा को आसपास भी ना आने दें. अपनी रुचि के कार्यों को भी समय दें. यह तैयारी ही आपका अंतिम लक्ष्य नहीं है, यह तो लक्ष्य पाने का रास्ता मात्र है. उन्होंने कहा कि विफलता से निराश न हो. हार न मानें बल्कि विफलताओं से सीखते हुए, चुनौती देते हुए आगे बढ़ते जाएं.
यह भी पढ़ें- लहसुन ने बिगाड़ा सब्जी का स्वाद, ड्राई फ्रूट्स को टक्कर दे रहे भाव, 400 के पार पहुंची कीमत
सोशल मीडिया से बनाए दूरी
जिला कलेक्टर ने बताया कि यह याद रखें कि गलतियां वापस न दोहराई जाएं. विद्यार्थियों को यह भी सीख दी कि सोशल मीडिया से दूरी बनाएं. सेल्फी के बजाय अपनी इमेज बनाने में ज्यादा विश्वास रखें. विद्यार्थियों के सवालों का, शंकाओं का उन्होंने समाधान दिया. विद्यार्थी जीवन के अपने अनुभव बांटे जिनको ताली बजाकर विद्यार्थियों ने स्वीकार किया. जिला कलेक्टर के साथ डिनर का मौका पाकर विद्यार्थी उत्साहित हुए. उन्होंने दैनिक अध्ययन में आने वाली परेशानियों, अध्ययन के तौर तरीके, अध्ययन में एकाग्रता, टाइम मैनेजमेंट और सफलता के टिप्स जिला कलेक्टर से लिए. इस अवसर पर वाणिज्य कर अतिरिक्त आयुक्त शंभू दयाल मीणा ने भी छात्राओं को संबोधित किया.
.
Tags: Education news, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 17:02 IST