Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympics: | राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक : 53 लाख से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
जयपुरPublished: Jun 16, 2023 06:54:27 pm
आगामी 23 जून अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस से शुरू होने जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के प्रति प्रदेशवासियों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है।
राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक : 53 लाख से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
आगामी 23 जून अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस से शुरू होने जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के प्रति प्रदेशवासियों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है। इन खेलों में भाग लेने के लिए रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन हुए हैं। अंतिम तिथि 15 जून की शाम तक 53 लाख से अधिक लोगों ने इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए अपना पंजीयन करवाया है। विश्व में पहली बार किसी प्रतियोगिता में इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इससे पूर्व पिछले वर्ष आयोजित हुए ग्रामीण ओलंपिक खेलों में प्रदेश के करीब 30 लाख लोगों ने भागीदारी की थी।