Kota Heat Wave: एजुकेशन सिटी कोटा में गर्मी का कहर बरकरार, आसमान से बरस रहा आग, धीमी हवा ने दी राहत

Last Updated:April 24, 2025, 21:32 IST
Kota Heat Wave: मौसम विभाग जयपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक हिमांशु शर्मा ने बताया कि कोटा में मौसम शुष्क बना रहेगा. तापमान में बढ़ोतरी तो होगी लेकिन वह धीरे-धीरे होगी. जबकि 25 अप्रैल के बाद से तापमान फिर से 44 से 45 …और पढ़ेंX
कोटा शहर में गर्मी का कहर बरकरार, पारा 42 डिग्री पार,
हाइलाइट्स
कोटा में 42 डिग्री पार हुआ तापमान25 अप्रैल के बाद तापमान 44-45 डिग्री तक पहुंचने का अनुमानशुष्क रहेगा मौसम, गर्मी बढ़ने की संभावना
कोटा. प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही कोटा में भी गर्मी का कहर जारी है. गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया.
आने वाले दिनों में और बढ़ेगी गर्मीमौसम का मिजाज दिनों दिन गर्म होता जा रहा है. तापमान में थोड़ी कमी के बाद फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. अप्रैल में जिस तरह से गर्मी ने अपना रूप दिखाया है, उससे मई और जून में और भी ज्यादा गर्मी पड़ने का अंदाजा लगाया जा सकता है. गुरुवार की सुबह सूरज की गर्मी इतनी ज्यादा नहीं थी, लेकिन दिन चढ़ते ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. दोपहर में सूरज की तपिश इतनी बढ़ गई कि लोगों के सिर चकराने लगे और गला सूखने लगा. शाम 6 बजे तक भी मौसम में गर्माहट बनी रही.
हवा की गति कम होने से हीटवेव का असर कमहालांकि, दिन के समय हवा की गति कम होने से हीटवेव का असर कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार, कोटा में एक दिन पहले अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री था. गुरुवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान बढ़कर 25.2 डिग्री हो गया. हवा की गति एक दिन पहले 7 कि.मी. प्रति घंटा थी, जो घटकर 2 कि.मी. प्रति घंटा रह गई.
तापमान 44 से 45 डिग्री के बीच पहुंचने का अनुमानमौसम विभाग जयपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक हिमांशु शर्मा ने बताया कि कोटा में मौसम शुष्क बना रहेगा. तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. 25 अप्रैल के बाद तापमान 44 से 45 डिग्री के बीच पहुंचने का अनुमान है.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 21:32 IST
homerajasthan
एजुकेशन सिटी कोटा में गर्मी का कहर बरकरार, लोगों का बाहर निकलना हुआ मुश्किल