Rajasthan

Kota Injuries, Bundi Ghans Bheru Festival News

Last Updated:October 23, 2025, 08:15 IST

Rajasthan News Live: राजस्थान में दीपावली के बाद हवा की गुणवत्ता अभी भी खराब बनी हुई है. जयपुर में मामूली सुधार के बावजूद श्रीगंगानगर और भिवाड़ी में स्थिति चिंताजनक है. वहीं कोटा में पटाखों से 125 लोग घायल हुए, फागी में खेतों में आग लगी और बूंदी में परंपरागत सवारी ने लोगों को आकर्षित किया.पटाखों से घायल 125 लोग, खेतों में लगी आग और हवा में ज़हर, जानें राजस्थानRajasthan News Live

Rajasthan News Live: राजस्थान में दीपावली के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) स्तर में मामूली सुधार दर्ज किया गया है. हालांकि भिवाड़ी में आज भी वायु गंभीर श्रेणी में बनी हुई है, जहाँ AQI 200 के स्तर पर है. चूरू में 237 और श्रीगंगानगर में 221 (सुबह की रिपोर्ट) दर्ज किया गया है, जो बेहद चिंताजनक है.

प्रदेश के 22 शहरों में वायु गुणवत्ता अभी भी “खराब” श्रेणी में है, जिसका अर्थ है कि संवेदनशील लोगों के लिए यह हवा हानिकारक है. राजधानी जयपुर में AQI 131 पर आ गया है, जो पिछले दो दिनों की तुलना में हल्का सुधार दर्शाता है. विशेषज्ञों का मानना है कि हवा की गति बढ़ने पर प्रदूषण में और कमी आ सकती है.

श्रीगंगानगर: हवा में ज़हर, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरीश्रीगंगानगर में वायु प्रदूषण का स्तर चिंताजनक बना हुआ है. AQI स्तर आज 293 (दोपहर की रिपोर्ट) पर पहुँच गया है. प्रदूषण का मुख्य कारण दीपावली की अत्यधिक आतिशबाजी और आसपास के खेतों में फसल अवशेष जलाना बताया गया है.

ज़िला प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. लोगों को मास्क पहनने, अनावश्यक बाहर न निकलने और बच्चों-बुज़ुर्गों को घर में सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है. प्रदूषण बढ़ने से आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ़ की शिकायतें भी तेजी से बढ़ी हैं.

बूंदी: परंपरागत घांस भेरू की सवारी शुरू
प्रदूषण और दुर्घटनाओं के बीच बूंदी ज़िले से एक सांस्कृतिक और सकारात्मक खबर आई है. बूंदी के देई कस्बे में परंपरागत घांस भेरू की सवारी पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ हुई. इस सवारी में सजे हुए बैलों की जोड़ियाँ निकलती हैं और कस्बे के लोग श्रद्धापूर्वक भाग लेते हैं. डीजे और लोक नृत्यों के बीच निकली इस सवारी ने ग्रामीण संस्कृति और पारंपरिक त्योहार की रौनक को बरकरार रखा. इस आयोजन को बूंदी की लोक संस्कृति का अहम हिस्सा माना जाता है.

कोटा: पटाखों से 125 लोग घायल
कोटा में दीपोत्सव का जश्न दर्दनाक साबित हुआ. तीन दिनों की आतिशबाजी के दौरान शहर के प्रमुख अस्पतालों में 125 लोग पटाखों से घायल हुए हैं. इनमें से कई लोगों के कान के पर्दे फट गए और कुछ की आंखों में गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते ऑपरेशन भी करने पड़े. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को पटाखों से दूर रहने की बार-बार अपील की थी. वहीं, आतिशबाजी के चलते शहर में 30 से अधिक जगहों पर आग लगने की छोटी-बड़ी घटनाएँ दर्ज की गईं.

फागी (जयपुर ग्रामीण): खेत में रखी कड़ब जलकर खाकफागी (जयपुर ग्रामीण) के हरसूलिया बस स्टैंड के पास खेत में रखी कड़ब (पशु चारा) में देर रात आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस घटना में हजारों रुपये का नुकसान हुआ है, और किसानों को पशुओं के चारे के लिए बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.

नारायणपुर (कोटपूतली): जुआ खेलते 5 लोग गिरफ्तार
नारायणपुर थाना पुलिस ने त्योहारी सीजन में अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से ₹20,530 की नकद राशि जब्त की गई है. पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारकर यह कार्रवाई की.
Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

First Published :

October 23, 2025, 08:15 IST

homerajasthan

पटाखों से घायल 125 लोग, खेतों में लगी आग और हवा में ज़हर, जानें राजस्थान

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj