Rajasthan

Kota JEE main 2025 January session result released

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 12, 2025, 19:45 IST

एनटीए ने जेईई-मेन जनवरी सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है. अभी तक आए परिणामों में एनटीए की ओर से 14 स्टूडेंट्स को 100 एनटीए स्कोर घोषित किया गया हैं, इसमें से 5 स्टूडेंट्स एलन करियर इंस्टीट्यूट से हैं. आइए जानते ह…और पढ़ेंX
<bकोटा  कोचिंग के 5 स्टूडेंट्स को 100 एनटीए स्कोर
title=कोटा  कोचिंग के 5 स्टूडेंट्स को 100 एनटीए स्कोर />
कोटा  कोचिंग के 5 स्टूडेंट्स को 100 एनटीए स्कोर

हाइलाइट्स

जेईई-मेन जनवरी सेशन का परिणाम जारी.14 स्टूडेंट्स ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया.एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के 5 स्टूडेंट्स ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया.

कोटा:- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई-मेन जनवरी सेशन का परिणाम जारी कर दिया है. अभी तक देखे गए परिणामों में एनटीए की ओर से 14 स्टूडेंट्स को 100 एनटीए स्कोरर घोषित किया गया है, इसमें से 5 स्टूडेंट्स एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से हैं. एलन करियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने लोकल 18 को बताया कि एलन कोटा के क्लासरूम स्टूडेंट ओमप्रकाश बेहरा, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल और अरनव सिंह के साथ एलन ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के हर्ष झा ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है.

इस स्टूडेंट ने पाया 300 में से 300 नंबरएनटीए आंसर-की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस के अनुसार, ओमप्रकाश बेहरा ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं. इसके साथ ही 44 स्टेट टॉपर्स की लिस्ट जारी की गई, जिसमें 13 एलन से हैं. इसमें अरनव सिंह, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल, ओमप्रकाश राजस्थान, शौर्य अग्रवाल छत्तीसगढ़, अभिमन्यू टिबरेवाल झारखंड, पाणिनी बिहार, नबनीत प्रियदर्शी ओडिशा, धैर्य शर्मा हिमाचल प्रदेश, कृष्णा चक्रबर्ती आसाम, ई कुमारन पुड्डूचेरी, हर्ष झा दिल्ली और निशिता मेघालय से स्टेट टॉपर हैं. परिणाम जारी होने के साथ ही एलन के जवाहर नगर स्थित समुन्नत कैम्पस में खुशियों के ढोल बज गया. स्टूडेंट्स और पेरेन्ट्स ने फैकल्टीज के साथ मिलकर रिजल्ट सेलीब्रेट किया, एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया.

ये भी पढ़ें:- नाखून से खोदी झील, फिर भी अधूरा रह गया प्यार! माउंट आबू की वो प्रेम कहानी, जिसमें मां ने ही रची साजिश

14 स्टूडेंट्स ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया कुल 10 शिफ्टों में हुई परीक्षा में 14 स्टूडेंट्स ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है, जिसमें राजस्थान के सर्वाधिक 5 विद्यार्थी हैं. इनमें से 4 कोटा में एलन करियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट हैं. दिल्ली के 2, उत्तर प्रदेश के 2, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक एवं तेलंगाना के 1-1 विद्यार्थी शामिल हैं. इस वर्ष राजस्थान से सर्वाधिक विद्यार्थियों का 100 एनटीए स्कोर बना है. जारी किए रिजल्ट में 44 स्टेट टॉपर्स की सूची भी जारी की गई है. जेईई-मेन जनवरी सेशन बीई-बीटेक के लिए 22 से 29 जनवरी के मध्य 5 दिन में 10 शिफ्टों में हुई थी. फाइनल आंसर की 10 फरवरी को जारी की गई थी. परीक्षा के लिए 13 लाख 11 हजार 544 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था और 12 लाख 58 हजार 136 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.


First Published :

February 12, 2025, 19:45 IST

homecareer

JEE Main रिजल्ट में बड़ा उलटफेर! इस कोचिंग के स्टूडेंट ने लाए 300 में 300 नंबर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj